बुधवार, 21 जुलाई 2010

जन्मना ही होती है खूबसूरती के प्रति दीवानगी

जन्मना ही होती है खूबसूरती के प्रति दीवानगी ,पसंदगी .वी आर हार्ड वायर्ड तू गिव ब्यूटी हायर प्रीफरेंस .यही वजह है खूबसूरत दिखने वाले मुलाजिम अपने अन्य आम साथियों की बनिस्पत ५ फीसद ज्यादा पगार पा जातें हैं ."ब्यूटी इज ओनली स्किन डीप" मीनिंग बाई-" हाओ ए पर्सन लुक्स इज लेस इम्पोर्टेंट देन हिज़ करेक्टर ."
यकीन मानिए कोर्पो -रेटीकरण के इस दौर में यह कहावत सही साबित नहीं होती है .खूबसूरत मर्द औरों से ५ फीसद ज्यादा तथा औरतें ४ फीसद ज्यादा धनार्जन कर लेतीं हैं कोर्पो -रेट दुनिया में ।
(विस्तार के लियें देखें -न्यूज़ -वीक ।)।
दूसरे शब्दों में आकर्षक व्यक्तित्व के धनी लोग औसतन औरों के बरक्स २,५०,००० डॉलर ज्यादा कमा लेतें हैं ।
क्यूटर बेबीज़ ज्यादा ध्यान खींचतें हैं आम -ओ -ख़ास का .
सन्दर्भ -सामिग्री :-अट्रेक्तिव एम्प्लोयीज़ गेट पेड बेटर (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जुलाई २१ ,२०१० ,पृष्ठ २१ )

कोई टिप्पणी नहीं: