रविवार, 25 जुलाई 2010

क्या है ओपरेशन स्माइल ?

यह एक गैर सरकारी ,परोपकारी चिकित्सा संस्था है .इसका मुख्यालय नोरफोल्क ,वर्जिनिया (यू एस ए )में है तथा इसकी दुनिया भर में पचास देशों में शाखाएं हैं .यह परोपकारी संगठन भारत में भी कार्यरत है .जन्मजात क्लेफ्ट लिप्स और क्लेफ्ट पैलट से ग्रस्त नौनिहालों को यह निष् -शुल्क चिकित्सा मुहैया करवाता है ।
कुछ बच्चों का ऊपरी होंठ तो कुछ का हलक ही दरार लिए होता है .ठोड़ी भी कई मर्तबा स्प्लिट होती है जन्म से ही ।
क्लेफ्ट लिप इज ए मेडिकल कंडीशन इन व्हिच सम बडी इज बोर्न विद देयर अपर लिप स्प्लिट ।
क्लेफ्ट पैलट :इज ए कंडीशन इन व्हिच समबडी इज बोर्न विद दी रूफ ऑफ़ देयर माउथ स्प्लिट ,मेकिंग अनेबिल टू स्पीक किल्यरली।
शल्य चिकित्सा (प्लास्टिक सर्जरी )मुहैया करवाने वाली इस संस्था"ओपरेशन स्माइल " की स्थापना १९८२ में डॉ विलियम मागी तथा कथ्लीन मागी ने की .यह संस्था अंतर -राष्ट्रीय स्वयं सेवी मिशन आयोजित करने के अलावा काया चिकित्सकों के प्रशिक्षण में भी मदद करती है .अतिरिक्त कौशल की अपेक्षा रखती है क्लेफ्ट लिप और क्लेफ्ट पैलट की दुरुस्ती करने वाली सर्जरी .पेचीला तो है ही ।
अब तक यह संस्था दुनिया भर में १,५० ,००० नौनिहालों और एवं युव जनों को अपनी सेवाए मुहैया करवा चुकी है .सही कहा गया है -परहित सरस धरम नहीं भाई .

कोई टिप्पणी नहीं: