बुधवार, 30 जून 2010

जूँ (बॉडी लाउस)के जीनोम का खुलासा .......

साइंसदानों ने पहली मर्तबा सबसे छोटे जीनोम बॉडी -लाउस -जीनोम के तमाम जीवन खण्डों का क्रम पढ़ समझ लिया है .इससे लाइस -एंड ह्यूमेन -बायलोजी एंड इवोल्युसन को समझने में बड़ी मदद मिलेगी ।
आजिज़ आजाती हैं जूँ और लीख से लम्बे घने केशवाली सुंदरियांऔर सुदर्शन कुमार ,यह चुपके -चुपके रात दिन खून चूसता रहता है और बा -मुश्किल दिखलाई देता है तेज़ -बीनाई वालों को ही ।
बर्री पित्तेंद्रिघ ने एक अंतर -राष्ट्रीय टीम के साथ इस अध्ययन का समन्वय किया है .आप इलिनॉय यूनिवर्सिटी में कार्य रत हैं ।
अलावा इसके मस्सचुसेत्त्स विश्व -विद्यालय और सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी के साइंसदानों ने इसके एंजाइम्स का विसलेसन प्रस्तुत किया है ।
पता चला है लाउस में न्यूनतम डी -तोक्सिफिकेसन एंजाइम्स (विष को नाकार करने वाले किण्वक) हैं ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-एक्सपर्ट्स सीक्वेंस जीनोम ऑफ़ लाउस तू स्टडी इवोल्युसन (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जून २९ ,२०१० ,केपिटल एडिसन ,पृष्ठ १५ )

कोई टिप्पणी नहीं: