बुधवार, 30 जून 2010

डायबिटीज़ जीन सर्च की दिशा में एक और कदम .....

इन दिनों माहिरों की एक अंतर -राष्ट्रीय टीम अब तक के सबसे बड़े अध्धय्यन में मशगूलडी एन ए और डायबिटीज़ अंतर -सम्बन्ध के नए क्षितिज आन्ज़ रही है .ताकि जाना जा सके -सेकेंडरी डायबिटीज़ की वर्किंग को थोड़ा और करीब से ;.. एक नै रन -नीति के तहत असरकारी दवाएं इस ला -इलाज़ रहे जीवन शैली रोग के खिलाफ मुहीम में तैयार की जा सकें ।
१२ नए जेनेटिक रीजन्स (आनुवंशिक इलाकों )की खोज ऐसे जीवन खण्डों की संख्या को जिनका सम्बन्ध डायबिटीज़ से जोड़ा जा रहा है ,बढ़ाकर ३८ कर देती है ।
अंतर -राष्ट्रीय रिसर्चरों के संघ का कहना समझना है -इन अन्वेसनों से ऐसी जैविक क्रियाओं का खुलासा होगा जिन्हें लक्षित कर ला -इलाज़ रहे आये मधु -मेहरोग के इलाज़ के लिए कारगर दवाओं की खोज को एक नै परवाज़ मिलेगी ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-डायबिटीज़ जीन सर्च फाइंड्स १२ न्यू लिनक्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जून २९ ,२०१० ,केपिटल एडिसन ,पृष्ठ १५ .)

1 टिप्पणी:

Udan Tashtari ने कहा…

जानकारी का आभार!