मंगलवार, 15 जून 2010

गर्भावस्था के दौरान गलत खान पान की आपकी आदत आपके नातियों तक ...

एक अध्धय्यन के मुताबिक़ गर्भावस्था के दौरान गलत खान पान का खामियाजा आइन्दा आने वाली दो पीढ़ियों को ब्रेस्ट -कैंसर के रूप में उठाना पड़ सकता है ।
जोर्ज -टाउन लोम्बार्डी कोम्प्रिहेंसिव कैंसर सेंटर ,वाशिंगटन के रिसर्चरों ने अपने अध्धय्यन में कुछ चुहियों को गर्भावस्था के दौरान सामान्य फीड (खुराख )तथा शेष को चिकनाई लदीखुराख(जंक फीड ) बराबर केलोरीज़ के भोजन के रूप में दी ।
आगे देखिये क्या होता है ?
बावजूद इस तथ्य के ,आने वाली दो पीढियां चिकनाई सने बासे भोजन से दूर रखी गईं ,उनके लिए 'ब्रेस्ट कैंसर 'के खतरे का वजन ६० फीसद बढा हुआ पाया गया ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-मोम्स तू बी ,जंक जंक फ़ूड .(प्रिवेंसन ,जून ,२०१०).

कोई टिप्पणी नहीं: