सोमवार, 14 जून 2010

ब्ल्यू -टूथ टेक्नोलोजी शब्द कैसे चलन में आया ?

ब्लू -टूथ अंग्रेजीकृत संस्करण है डेनमाक में बोले जाने वाली डेनिश भाषा के' बले '(बी एल ई )का .ब्ले का डेनिश में अर्थ है ब्लू (नीला )।
दरअसल १० वीं शती के विजयी राजा को सम्मानार्थ 'बले 'की पदवी से (अलंकरण )से नवाज़ा गया था .राजा का पूरा नाम था 'किंग हराल्ड गोर्म्स्सों 'आपका जन्म ईस्वी सन ९३५ में हुआ ,९५८ के आस पास आपने डेनमार्क का शासन सम्भाला .९७० के आस पास नोर्वे की बागडोर भी अपने हाथों में ले ली ।
ब्लू टूथ टेक्नोलोजी का विकास १९९४में एक स्वीडन की कम्पनी 'एरिक्सन 'ने किया .कम्पनी ने इस स्केंडिनेवियाई किंग की स्मृति को ताज़ा और यादगार बनाए रखने के लिए ही इसे 'ब्लू -टूथ 'नाम दिया .आखिर इस राजा ने ना सिर्फ कई देनमार्की कबीलों (ट्राइब्स )को परस्पर एक रखने का काम किया था ,नोर्वे को भी एक संयुक्त 'किंडम 'शाशित क्षेत्र में रखा ।
यही काम तो 'ब्लू टूथ 'भी जुदा कम्युनिकेसन प्रोटोकोल्स को एक मानकीकृत प्रोटोकोल 'स्टेंडर्ड'के तहत लाने का कर रही है .

कोई टिप्पणी नहीं: