शनिवार, 19 जून 2010

वे -इंग - स्केल कहाँ रखियेगा ज़नाब ?

निश्चय ही बाथरूम एक अच्छी जगह हो सकती है बा -शर्ते टाइल्स के बने फ्लोर में ग्राउट ना हो .वे -इंग स्केल वाली जगह के नीचे कारपेट ना हो .बाथ रूम की और घर की अर्थिंग दोषपूर्ण ना हो .दोषपूर्ण अर्थिंग गलत रीडिंग्स की वजह बनेगी .एक ज्ञात मानक वजन को तौल कर देख लीजिये ताकि मशीन की प्रामाणिकता सु -निश्चित हो जाए .यूं आजकल 'कारपेट फीट वाली हा -यर एंड स्केल्स भी बाज़ार में हैं .मशीन के नीचे कारपेट होने से आम डिजिटल मशीन आपका वजन ९ किलोग्रेम तक कम बतलाएगी .कारपेट ज़ज्ब कर्लेतें हैं आपके वजन का एक हिस्सा .स्केल सेन्सर्स ऐसे में असर ग्रस्त हो जातें हैं कम पाठ दिख्लातें हैं .डिजिटल स्केल्स इलेक्त्रोमेग्नेतिक रेज़ की बौछार करतें हैं शरीर पर.. दोषपूर्ण अर्थिंग इस विद्युत् -चुम्बकीय विकिरण और क्षेत्र को असरग्रस्त बना देतीं है .नतीज़न असली पाठ स्केल्स नहीं दर्शा पाते .

1 टिप्पणी:

कडुवासच ने कहा…

...बहुत सुन्दर!!!