रविवार, 27 जून 2010

पारदर्शी नहाने के साबुन किसके बने होतें हैं ?

किस पदार्थ अथवा यौगिक के बने होतें हैं 'ट्रांसपरेंट -सोप्स 'नहाने के खुशबूदार बेहतरीन दिखने वाले पारदर्शी साबुन ?
ग्लीसरीन से बने हैं -पार्दर्शी साबुन .यह आधे सोप तथा आधे विलायक (सोल्वेंट्स )होतें हैं ।
सोल्वेंट्स क्या हैं ?
चीनी का शरबत बनाने के लिये आप जल और चीनी का घोल बनातें हें .यहाँ जल विलायक है .चीनी विलेय तथा शरबत विलियन (शरबत ,घोल,सोल्यूसन )है ।चीनी सोल्युत है ।जो घुला है वह सोल्युत कहलाता है .
सोडियम -हाइद्रोक्साइद जो क्रिस्टल्स बनाता है वही सोप को 'ओपेक 'यानी अ -पारदर्शी बना देतें हें .
अब यदि हम -
साबुन पारदर्शी बनाना चाहतें हें ,तब हमें क्रिस्टल्स (मणिभों)का आकार घटाना पडेगा .,ताकि प्रकाश जो इन पर पड़े वह आरपार चला जाए .इसके लिये साबुन बनाने के लिये ज्यादा सोल्वेंट्स चाहिए होगा ।
कोई जादुई नंबर नहीं है हमारे पास इसकी(विलायक ,सोलवेंट ) मात्रा के निर्धारण के लिये .शुरुआत ६०/४० सोप /सोलवेंट ,अनुपात से कर सकतें हें .इसे बदल कर ५०/५० सोप/सोलवेंट ,रेशियो पर लाया जा सकता है .बस पारदर्शी साबुन तैयार .

1 टिप्पणी:

निर्मला कपिला ने कहा…

ांच्छी जानकारी है धन्यवाद्