शुक्रवार, 28 मई 2010

कैंसर -कारी बना सकता है शैम्पू मलमूत्र से उपचारित जल को .

रिसर्चों से पता चला है कुछ शैम्पूज़ और कपड़ा धोने के काम आने वाले 'दितार्जेंट्स ' इतर घरेलू सफाई में प्रयुक्त रसायन कैंसर -पैदा करने वाले तत्वों से भरपूर हैं .यही कार्सिनोजंस सीवेज त्रीत्मेंट्स प्लांट्स से पैदा जल को कैंसर कारी बना देतें हैं ।
हमारे पर्यावरण को गंधाने वाले जल को संदूषित करने वाले 'नाइट्रो-सोडियम -इथाइल -एमिन'एन डी एम् ए जैसे संदूषकों (कन्तामिनेंट्स )को अभी ठीक से समझा परखा जाना बाकी है ।
यह 'सेमी -वोलाताइल -ओरगेनिक -केमिकल्स 'बेहद विषाक्त (तोसिक्स )हैं .संदेह है ये 'ह्यूमेन -कार्सिनोजेनिक्स 'कैंसर पैदा करने वाले तत्व हैं इंसानों में ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-शैम्पूज़ केनमेक वाटर कार -सीनों -जेनिक :(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मे २८ ,२०१० .)

कोई टिप्पणी नहीं: