शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2010

किडनी स्टोन और मोटापा .

गुर्दे की पथरी के जोखिम को दोगुना कर सकता है मोटापा (ओबेसिटी ),यह लब्बो लुआब है उस हालिया अध्धय्यन का जो जोहन्स होपकिंस अस्पताल के साइंस दानो ने संपन्न किया है .अलबत्ता मोटापे का कम ज्यादा होना मोटापे की इन्तेंसिती(मोटापे की हद ,मात्रा ,क्वान्तिती ऑफ़ ओबेसिटी )का किडनी स्टोन के और आगे घटने बढ़ने से कोई मतलब नहीं है ।
अब तक यही समझा जाता था ,मोटापे के बढ़ने के साथ साथ किडनी स्टोन का जोखिम भी उसी अनुपात में बढ़ता जाता है .लेकिन ऐसा इस अध्धय्यन से स्पष्ट नहीं हुआ है .ब्रियन मत्लगा इस अध्धय्यन के अगुवा हैं .आप जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: