गुरुवार, 11 फ़रवरी 2010

क्या है थर्ड हेंड स्मोक ?

सिगरेट बीडी पीने वाला व्यक्ति जो धूयाँउगलता है वह सेकेंडरी स्मोक कहलाता है ,प्राइमरी स्मोक धुम्र्पानी अन्दर फेफड़ों में भरता है ,जो धूयाँ दो कशों के बीच सुलगती सिगरेट से निकलता रहता है ,वह साइड -स्ट्रीम स्मोक कहलाता है ।
क्या है थर्ड हेंड स्मोक ?यह है सिगरेट -धुयें का रेज़िद्यु(बिना जला बचा खुचा अंश )जो कारपेट ,सोफा ,फर्श और पर्दों आदि से चस्पां रहता है ।
यह एक विष है .अन्य एयर बोर्न तोक्सिंस में शामिल है -नाइट्रस एसिड ,अनवेंतिद गैस अप्लाइयेन्सिज़ ,व्हीकल इंजिन्स इसका प्रमुख स्रोत बनतें हैं ।
थर्ड हैण्ड स्मोक पर लौटतें हैं .वही तुबेको रेज़िद्यु जो सर्फेसिस से महीनों चिपका रह सकता है ,बाशर्तेजोरदार तरीके से वेक्यूम क्लीनिंगना की जाए .घरेलू नाइट्रस एसिड से मिलकर यह नाइट्रो -समिंस बना डालता है ।
लारेंस बर्कलीनेशनल लेबोरेट्री केलिफोर्निया के साइंस दानों ने पता लगा या है ,निकोटिन स्पेसिफिक नाइट्रो -समिंस एक असरदार (शक्तिशाली ,पोटेंट )कार्सिनोजन (कैंसर पैदा करने वाला )तत्व है ।
यानी थर्ड हैण्ड स्मोक भी कैंसर का सामान है खासकर शिश्युओं और बच्चों के लिए .यही है थर्ड हैण्ड स्मोक और उसकी सौगात .

कोई टिप्पणी नहीं: