शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2010

ले उड़तीं हैं होठों की रंगत पुरानी लिप्स्तिकें......

ओल्ड एंड आउट ऑफ़ डेट मेक अप ना सिर्फ संक्रमण की वजह बनता है ,पुरानी पद चुकी लिप्स्तिकें गुलाबी होठों की रंगत हमेशा हमेशा के लिए ले उड़ सकतीं हैं .ओल्ड लिप्स्तिक्स दिस्कलर लिप्स फॉर एवर ।
जिन लिप्स्तिक्स का रंग खुद ही बदरंग हो चुका है ,दिस्कलार्ड हो चुकीं हैं जो लिप्स्तिकें और मस्कारा ,आई पेन्सिल्स जो पुरानी पड़ चुकीं हैं खतरनाक जीवाणु को पनाह देने लगतीं हैं .यही जीवाणु होठों की आभा चट कर जातें हैं ।
देबेन्हाम्स ने अपने अध्धय्यन में बतलाया है ज्यादर तर महिलायें (दो तिहाई जो कोस्मेतिक्स का स्तेमाल करतीं हैं )मेक अप का सामान तभी नया करतीं हैं जब पुराना पूरी तरह चुक जाता है .आखिर सौन्दर्य प्रसाधनों की भी तो एक सेल्फ लाइफ होती है ,गुणवत्ता मियाद होती है ।
सन्दर्भ सामिग्री :ओल्ड लिप्स्तिक्स दिस्कलर लिप्स फॉर एवर (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,२६ फरवरी ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: