मंगलवार, 23 फ़रवरी 2010

आपके अपने स्वान के लिए एंटी -डिप्रेसेंट ....

यदि आपका लाडला स्वान (पैएट) कम्पल्सिव दिसोर्दर का शिकार है ,तो इसमें उसका कोई कसूर नहीं है .कसूर उसके दोषपूर्ण जींस का है जो स्ट्रेस की मौजूदगी में उसे अवसाद ग्रस्त बना सकतें हैं .ऐसे में स्वान (कुत्ता आपका पालतू लाडला )बेहिसाब लिकिंग करने लगता है ,धीरे धीरे क्राई(भों भों )करेगा ,टेल चेजिंग करेगा ।बेइरादा इधर उधर भागेगा .इन लक्षणों से निजात दिलवाने के लियें उसकी टेस्ट बड्स के अनुरूप बीफ फ्लेवर्ड दवा "रीकंसाइल "तैयार की गई है .यह बेमकसद बेचैनी से कभी इधर कभी उधर घूमने से निजात दिलवाएगी ,लार का बेतहाशा टपकना कम करेगी ।
एंटी डिप्रेसेंट दवा "प्रोज़क "जो अवसाद ग्रस्त लोगों को दी जाती है "कम्पल्सिव दिसोर्दर "को कम करने के लिए वहदिमाग में एक न्यूरो -त्रेंस्मितर "सिरोतोनिन "के स्तर को बढा देती है .सिरोतोनिंन एक मूड लिफ्टर रसायन है ।चेक कीजिये "इज यूओर पैएट पूच(डॉग)बार्किंग मेड ?जस्ट गिव ईट सम रीकंसाइल .यह एक एंटी डिप्रेसेंट दवा का स्वान संस्करण (डॉग वर्शन) है .कुत्तों के लिए तैयार की गई अवसाद रोधी दवा है . इसकी आज़माइश की जा चुकी है स्वानों पर जो कम्पल्सिव दिसोर्दर से ग्रस्त थे ।
सन्दर्भ सामिग्री :नाव एन एंटी -डिप्रेसेंट पिल जस्ट फॉर दोग्स (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,फरवरी २२ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: