बुधवार, 31 अक्तूबर 2012

सुपरस्ट्रोम सैंडी (हरिकेन सैंडी ):दूसरी क़िस्त

सुपरस्ट्रोम सैंडी (हरिकेन सैंडी ):दूसरी क़िस्त

अमरिकी अन्तरिक्ष संस्था "नासा "ने सुपरस्टॉर्म सैंडी (हरिकेन सैंडी )की विनाश लीला के दायरे का जायज़ा अपने उपग्रह एकुवा (Satellite aqua) के 

द्वारा लिया है .पता चला है यह अठारह लाख वर्ग मील का 

इलाका तय करता हुआ  मध्य अन्धमहासागर  से शुरू हो  कर ओहायो घाटी होता हुआ कनाडा और न्यू इंग्लैण्ड तक पहुँचा है . यह उपग्रह एक 

स्पेक्ट्रोरेडिओमीटर से लैस था 

(Moderate Imaging spectro -radiometer ,MODIS).

इसका पृथ्वी पर अवतरण बोले तो तांडव चित्र मुहैया करवाने के घंटों बाद हुआ .


Sandy Was Still a Hurricane After Landfall


अक्तूबर 29 ,2012 इस्टरन डे- लाईट टाइम 11 पी एम(11PM,EDT) 

इस वक्त इसका केंद्र पेंसिलवानिया राज्य के फिलाडेल्फिया से 15 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम ,(39.8 नार्थ ,75.4 वेस्ट )था .अभी तक इसे हरिकेन का 

ही दर्ज़ा हासिल था क्योंकि हवाओं की चाल अभी तक 75 मील प्रति घंटा के आसपास कायम थी .(74 मील प्रति घंटा से ऊपर चाल का मतलब होता है 

चक्रवात हरिकेन हैं ).

इसकी न्यूनतम केन्द्रिय दाब बढ़कर 952 मिलिबार हो गई थी (मिलिबार वायुमंडलीय  प्रेशर/दाब  मापन के लिए प्रयुक्त होता है एक बार का हजारवां 

अंश है 

यह  ,जबकि एक बार =10,0000न्यूटन /वर्ग मीटर,बोले तो सामान्य वायुमंडलीय दाब को कहा जाता है  ).

इस वक्त यह उत्तर दिशा में 30 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से बढ़ रहा था .

इसका असर बल प्रसार (HURRICANE- FORCE- WIND)सेंटर आफ सर्कुलेशन से 150 किलोमीटर पूरब दिशा में था .

TROPICAL STORM FORCE WINDS HOWEVER WENT MUCH FURTHER AS FAR AS 780 KILOMETRE .

नासा के  भू -समस्थानिक  मौसम उपग्रह (जिओ-स्टेशनरी -वेदर सेटेलाईट,GEOSTAIONARY WEATHER SATELLITE  )ने इसके जन्म से पृथ्वी 

पर अवतरण तक इसका पूरा ब्योरा मुहैया  करवाया है .

(ज़ारी )

1 टिप्पणी:

Arvind Mishra ने कहा…

दोनों पोस्ट पढ़ें -आप तो सेफ हैं न ?