सेहत के मामलों में प्रौद्योगिकी का बढ़ता दखल (तीसरी किस्त )
एक मर्तबा तो इस्मार अपने तैं निर्धारित सीमाओं का भी अतिक्रमण कर गए .जहां पहले केलोरी कितनी गड़प गए दिन भर में कसरत कितनी की और अपनी तौल का ही दैनिक हिसाब किताब रखते थे वहीँ अपना ब्लड टेस्ट भी खुद ही करने की ठान ली .देखा जाए कहीं कोई इन्फ्लेमेशन तो नहीं अब ये साल भर में तकरीबन आठ मर्तबा अपने खून की भी जांच करने लगे इन्फ्लेमेशन मार्कर्स को भांपने के लिए .गौर तलब है इंश्योरेंस कम्पनी खून जांच का पैसा कवर नहीं करतीं हैं .
इस तरह वह सीधे सीधे ५००० डॉलर सालाना अपनी जेब से इन टेस्ट्स के लिए निकाल भी नहीं सकते थे ..आपने C-reactive protein का जायजा लेना शुरु कर दिया .इसका सम्बन्ध ही इन्फ्लेमेशन से जोड़ा जाता है .दो साल तक इस प्रोटीन को लगातार प्लाट करते रहे इस्मार .फिर यकायक २००८ में आपने एक साल से भी कम की अवधि में इसके स्तर में यकायक बढ़ोतरी देखी .
इल्म हुआ कहीं कोई समस्या ज़रूर है काया में जिसका समाधान ढूंढा जाए .
डॉक्टरों ने उसे यह कह के लौटा दिया जब किसी प्रकार की तकलीफ के लक्षण प्रगट हों आप तब आइये और उसके द्वारा किये गए परीक्षणों को कोई तूल नहीं दिया .
चंद हफ़्तों में ही पेट की बाएं पार्श्व में उसे असहनीय पीड़ा हुई .Stretegic News के लिए झट से इस्मार ने एक पेपर में लिखा : डॉक्टरों ने acute diverticulitis की अब रोग निदानिक पुष्टि की है .एंटीबायटिक्स तजवीज़ किए गएँ हैं मुझे .
खून की दोबारा जांच हुई .पता चला C-Reactive protein का स्तर और भी ऊपर चला गया है .अभी भी सामान्य से ज्यादा बना हुआ है .
नियम निष्ठ होकर वह दवा दारु कर रहा था .नियमित व्यायाम भी इसलिए मामला और भी संदेहास्पद हो चला .
उसने स्टूल टेस्ट करने का फैसला किया .खुद भी तो वह वैज्ञानिक था .
Lactoferrin is an antibacterial chemical in the white blood cells that emits something equivalent to tear gas when in attacking mode .
लेब नतीजों से पता चला उसका लेक्टोफेरिन स्तर सामान्य से १२४ गुना ऊपर चला आया है .
He read in medical studies that this chemical has been shown to differentiate between irritable bowel syndrome and inflammatrory bowel disease, which includes crohn's disease.
Irritable bowel syndrome is a condition of the bowel in which there is recurrent pain with constipation or diarrhoea or alternating attacks of these.
Inflammatory bowel disease causes inflammation of the bowel ,typically crohn 's disease or ulcerative colitis.
Inflammation is a swelling ,redness ,heat ,and pain produced in an area of the body as a reaction to injury or infection.
"The dr said ,'why are you doing this ? You should not be doing this .If you need tests I will tell you ."Smarr remembered.
इस्मार ने डॉ .बदलने का मन बना लिया .
(ज़ारी )
4 टिप्पणियां:
सही कहा इस दखल ने जिंदगी दुश्वार कर दी है
बढ़िया लेख |
आभार भाई जी ||
बहुत सच कहा है..
बहुत नकारा कर दिया है, इस तकनीक ने।
एक टिप्पणी भेजें