गुरुवार, 28 जून 2012

आज अमरीका भर में नेशनल एच आई वी टेस्टिंग डे (NHTD )है


आज अमरीका भर में नेशनल एच आई वी टेस्टिंग डे(NHTD )है  


veerubhai 
एकाधिक से यौनकर्म, ड्रग करते इंजेक्ट  ।
बाई-सेक्सुयल मैन गे, करिए इन्हें सेलेक्ट । 

करिए इन्हें सेलेक्ट, जांच करवाओ इनकी ।
केस यही परफेक्ट, जान जोखिम में जिनकी ।

एच. आई. वी. प्लस,  जागरूक बनो नागरिक ।
वफादार हो मित्र , नहीं संगी  एकाधिक ।
Ravikar Faizabadi 




फ़िलवक्त अमरीका में रह रहे तकरीबन बारह लाख अमरीकी एच आई वी पोजिटिव हैं लेकिन इनमे से २,४०,००० लाख लोग अपने संक्रमित होने से बे -खबर है .वजह सीधी  और सरल है ये लोग एच आई वी परीक्षण के लिए आगे नहीं आए हैं .दूसरे शब्दों में हर पांचवां अमरीकी अपने एच आई वी स्टेटस से ना -वाकिफ है .

आज यहाँ अठारहवां एच आई वी परीक्षण दिवस है .इस अवसर पर अमरीकी संस्था सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने यह मनसा ज़ाहिर की है कि १३-६४ साला हर अमरीकी इस परीक्षण के लिए आगे आए .

CDC  उन  लोगों  के लिए यह परीक्षण हर बरस करवाने की सिफारिश करता है जिनके लिए इसके खतरे का वजन ज्यादा है जो हाई रिस्क ग्रुप में हैं यथा -

(१)GAY(सम  -लिंगी )

(२)Bisexual men (वह पुरुष जो सम और विषम लिंगी  दोनों एक साथ हैं )

(३)सुईं से दवा लेते हैं यानी injection drug user हैं  .


(४)वह लोग जिनके एक से ज्यादा यौन संगी हैं .


यौन सक्रिय सम लिंगी तथा बाई -सेक्स्युँल्स को हर तिमाही  या कमसे कम हर छमाही

इस परीक्षण के लिए आगे आना चाहिए .यह उनके अपने हित में है .


National association of people with AIDS(NAPWA) ने १९९५ में इस दिवस की शुरुआत की थी . मकसद था लोग अपने एच आई वी स्टेटस के महत्व और गुरुता को समझ  सकें .

इस  सस्था के प्रधान हैं  Frank Oldham.इस महामारी के शुरूआती दौर में इसीलिए अनेक लोग चल बसे थे ,क्योंकि वह अपने संक्रमित होने रहने से ना -खबर थे .


पहला कदम है इसकी रोकथाम का आप अपना एच आई वी स्टेटस जाने


ज़रूरी है इसकी जल्दी शिनाख्त के बाद इलाज़ होना ताकि i अनजाने में ही इसके फैलाव को रोका जा सके .जल्दी इलाज़ का मतलब इस सामाजिक अभिशाप से छुटकारा इसकेसामाजिक  दंश में कमी  भी है .


२०%संक्रमित लोगों का इससे ना -वाकिफ होना परीक्षण के महत्व को रेखांकित करता है .ज़रूरी है इनकी शिनाख्त हो इलाज़ शुरु हो सम्भालियाकेयर टेकर  तंत्र इनकी देखभाल करे .खोज खबर रखे .


सशक्तिकरण और शिक्षा की ,जानकारी की अमरीकी समुदायों को भी महती आवश्यकता है


मार्ग में आने वाली  बाधाओं सामाजिक  वर्जनाओं का टूटना आज भी बाकी है .बचाव ज़रूरी है रोग से और वह जन जागरूकता से ही आएगा .इलाज़ भी तभी शुरु हो पाएगा ,बचाव भी .


बिना डॉक्टरी नुस्खे के सहज सुलभ ओवर दी काउंटर किट


इसे  OraQuick in Home   HIV  TEST  KIT कहा गया .

यह एक ओरल परीक्षण है जिसके नतीजे २० मिनिट में आजातें हैं  तथा 99%  शुद्ध होतें हैं .


फ़ूड एंड ड्रग एडवाइज़री कमिटी ने मई माह में इसकी सिफारिश की थी लेकिन अमरीकी खाद्य एवं दवा संस्था FDA की  मंजूरी इसे मिलना अभी भी बकाया है .

उम्मीद की जाती है चंद महीनों में ही यह किट स्टोर्स पर आजाएगी .

यह इसलिए भी ज़रूरी है कि यहाँ हर बरस ५०,००० नए मामले संक्रमण के सामने आ रहें हैं .

ACT AGAINST AIDS


ओबामा प्रशासन ने तीन बरस पहले इस राष्ट्रीय  अभियान की शुरुआत की थी .  लक्ष्य था जन जागरूकता ,परीक्षण के दायरे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाना ,जिनके लिए सर्वाधिक जोखिम है उनमे संक्रमण की दर घटाना .

इस उन्नीसवें राष्ट्रीय एच आई वी परीक्षण दिवस पर आम औ ख़ास से व्यक्ति और समूह से ,राज्य और तमाम स्वास्थ्य  निगरानी तंत्र से जुड़े सरकारी गैर -सरकारी ,स्थानीय लोगों का आवाहन करती है इस वायरस के प्रसार और संक्रमण को लगाम लगाने में सहयोग करें .

5 टिप्‍पणियां:

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

आपकी सलाह उचित है,कम से कम १ साल में चेकअप कराते रहना चाहिए,,,,,,

MY RECENT POST काव्यान्जलि ...: बहुत बहुत आभार ,,

मनोज कुमार ने कहा…

पूरा शोध कर डाला है आपने। आपके लेखन की यह विशेषता मुझे बहुत अच्छी लगती है कि किसी विषय को उसके सम्पूर्ण परिप्रेक्ष्य में देखते हैं आप।

Arvind Mishra ने कहा…

आपके सौजन्य से रविकर फैजाबादी अमेरिका से लेकर हिन्दुस्तान तक छा गए हैं !
आपका अमेरिका प्रवास सुखद हो !

Satish Saxena ने कहा…

अच्छी जानकारी दी आपने, हमें सतर्क रहना चाहिए ...

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सावधानी भली..