शनिवार, 2 जून 2012

वैकल्पिक रोगोपचार का ज़रिया बनेगी डार्क चोकलेट

वैकल्पिक रोगोपचार का ज़रिया बनेगी डार्क चोकलेट 


औस्ट्रेलियाई  रिसर्चरों ने पता लगाया है कि रोजाना डार्क चोकलेट का  एक ब्लोक दस सालों तक लगातार खाते रहने से कार्डियो -वैश्क्युअलर डिजीज का ख़तरा कम हो जाता है . हृदय और रक्त संचार रक्त वाहिका  सम्बन्धी रोगों के जोखिम के घटने के साथ ही दिल और दिमाग के दौरे से होने वाली मौतों का जोखिम भी कमतर हो जाता है .

हृदय और ब्लड वेसिल्स के उन मरीजों के लिए जिन्हें दिल के दौरे का ख़तरा ज्यादा आंका जाता है १०० ग्राम डार्क चोकलेट जिसमे कमसे कम ७०% या और भी ज्यादा कोको चूर्ण (कोको वृक्ष के बीजों से तैयार पाउडर )हो दस सालों तक लगातार खाते रहना दिल के लिए  खतरे के वजन को न सिर्फ कम करता है ऐसे मरीजों के लिए दवा चिकित्सा का बेहतरीन विकल्प बनके उभर सकता है .


Monash University ,Melbourne के तत्वावधान में संपन्न इस अध्ययन में रिसर्चरों ने २०१३ ऑस्ट्रेलियाई लोगों को शरीक किया था .इन्हें उल्लेखित दर्जे की डार्क  चोकलेट देते रहने से दिल के खतरे का वजन कम हो गया था .

शोध के अगुवा रहे रिसर्चर Ella Zomer कहतें  हैं  यदि उक्त सरल नुस्खे को आजमाया जाए तो दस सालों की अवधि में प्रति दस हज़ार लोगों के पीछे जो ७० प्राण घातक और १५ कम घातक मामले हार्ट अटेक और ब्रेन अटेक के हर साल दर्ज़ होतें हैं उन्हें मुल्तवी रखा जा सकता है .

लेकिन यह लाभ दस सालों तक लगातार डार्क चोकलेट का सेवन करने वालों को ही मिलना संभव है .

उनके लिए डार्क चोकलेट थिरेपी  दवा चिकित्सा का विकल्प भी बन सकती है .  

सन्दर्भ -सामिग्री :-

Dark chocolates protect your heart /TIMES TRENDS /THE TIMES OF INDIA ,MUMBAI ,JUNE 2 ,2012 ,P 17

7 टिप्‍पणियां:

मेरा मन पंछी सा ने कहा…

आश्चर्य हो रहा है..
पर अगर ऐसा है तो बहूत हि बढीया बात है,,,
स्वाद के स्वाद और ह्रदयरोग के लिये लाभकारक
बेहतरीन जानकारी...:-)

Anupama Tripathi ने कहा…

nice to know this.

Anupama Tripathi ने कहा…

nice to know this.

मनोज कुमार ने कहा…

यह एक अच्छा डेवलपमेंट है। इससे काफ़ी सुविधा होगी।

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

गरीब बेचारा इतनी चॉकलेट खरीद कर मर जायेगा।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

पर सुना है इससे मोटापा भी बढ़ता है ... तो कितनी खाई जाए ये डार्क चोकलेट ...

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

यह जानकारी तो थी ,,पर डार्क चोकलेट बहुत कडवी लगती है ...