ओरगेनिक मीट सना हो सकता है एक खतरनाक परजीवी से
Uncooked organic meet may carry parasites: Study/SHORT CUTS/TIMES TRENDS/THE TIMES OF INDIA,NEW DELHI ,P13
एक नए अध्ययन के अनुसार जिसे आप सुरक्षित समझ कर खरीद रहें हैं वह ओरगेनिक गोश्त एक खतरनाक किस्म के परजीवी से संदूषित हो सकता है .
अगर इसे एहतियात बरतते हुए ठीक से और सही आंच पर यथा समय तक पकाया न जाए तो इसके सेवन से खाद्य जन्य बीमारी टोक्सो -प्लाज़ -मोसिस(Toxoplasmosis ) हो सकती है .
अमरीका जैसे मुल्कों में गोश्त देने वाले मवेशियों को फ्री रेंज में चरने के लिए छोड़ दिया जाता है .जितना मर्जी ये यहाँ खाएं ,किसी किस्म का नाशी जीव (Pesticide) इन मैदानों में जिनकी बाड़ भी बनी होती है इस्तेमाल में नहीं लिया जाता है .
गौर तलब है कि parasite toxoplasma ओरगेनिक मीट में ही ज्यादातर पाया जाता है .इससे संदूधित मीट के लिए शब्दावली इस्तेमाल होती है :Toxoplasma gondii contamination of meet .
फ्री रेंज ओर्गेनिकाली रेज्ड मीट के प्रचलन के साथ ही अब उक्त संदूषण का ख़तरा भी बढ़ गया है जिसे नजर अंदाज़ नहीं किया जा सकता .
5 टिप्पणियां:
मीट खाने वालो के लिये एक अच्छी जानकारी,,,,,
मीट खाने वालो के लिए अच्छी जानकारी है..
:-)
सचेत करती जानकारी ....
आभार! वीरू भाई जी राम-राम !
खाने वाले सावधानी बरतें..
एक टिप्पणी भेजें