उनसे नजर मिले तो चेहरा पलाश हो जाए
Mere interaction with men makes a woman glow/TIMES TRENDS /THE TIMES OF INDIA ,NEW DELHI ,JUNE 4 ,2012 P19
पुरुष और महिला एक दूसरे के जैविक संपूरक हैं .पुरुष और प्रकृति का मिथक अर्वाचीन है . पुरुष तटस्थ है तो प्रकृति स्वभाव से ही चंचला है .पुरुष की उपस्तिथि मात्र ही उसे तरंगायित कर देती है .एक चुम्बकीय आकर्षण से संसिक्त कर देती है .सारा खेल जीवन में ये अदृश्य तरंगें ही खेलतीं हैं .वृक्ष की शाखों और पातों सा मन प्रकम्पित आह्लादित आनंदित होने लगता है इन तरंगों की लीला से .
एक चुम्बकीय आकर्षण पैदा होता है इन दोनों सम्पूरकों में और सृष्टि का पहिया घूमने लगता है .
आज आधुनिक शोध भी यही कह रहा है .महज़ पुरुष की उपस्तिथि हर श्रृंगार खिला देती है महिला के चेहरे पर .भौतिक स्पर्श इसका उद्दीपक बनता है और यौनिक स्पर्श इस चुम्बकीय आकर्षण की पराकाष्ठा .
एक नया अध्ययन कहता है पुरुष और प्रकृति का यह नैसर्गिक आकर्षण एक अभिनव इमेजिंग टेक्नोलोजी का आधार बन सकता है .
पुरुष की भौतिक उपस्तिथि मात्र एक महिला के चेहरे का तापमान मान बढ़ा देती है .अंग्रेजी भाषा में इसे ही ब्लश करना तथा गुलामों की भाषा हिंदी में रीझना कहतें हैं .
यही प्रोद्योगिकी तापीय प्रति -बिम्बंन(Thermal imaging ) की आधुनिक जीवन में पसरे स्ट्रेस (तनाव /सामाजिक और कार्यकारी दवाब )एवं संवेगों (emotions ) के भौतिक मापन का आधार भी बन सकती है .
इस प्रोद्योगिकी के जनक हैं University of St Andrews के रिसर्चर .बकौल इनके अन्य पुरुष की उपस्तिथि भर मौजूद महिला के चेहरे के तापमान को खासा बढा देती है .
रिसर्चरों की टीम ने विषम लैंगिक (Heterosexual ) महिलाओं के चेहरे का तापमान उस वक्त थर्मल इमेजिंग तकनीकों से मापा जब उनकी भेंट परिवारेतर पुरुषों से हो रही थी .पता चला है उनकी मौजूदगी भर से महिला का चेहरा सुर्ख रू हो जाता है हर सिंगार हो जाता है तपने लगता है .
यह अन्वेषण Biological letters में प्रकाशित हुआ है .इस प्राविधि का बेहतरीन इस्तेमाल भविष्य में Stress एवं Emotions का जायजा लेने ,मानिट्रंन करने में किया जा सकेगा .
शोध के अगुवा Amanda Hahn के अनुसार उनकी टीम के अन्य रिसर्चरों ने सामाजिक संवाद उठ बैठ के दौरान महिलाओं के हस्त (हाथों ),बाजुओं तथा सीने का तापमान मापा .पता चला ऐसी सामाजिक भेंटों मेलमिलाप के दरमियान सबसे ज्यादा परिमाण में महिला के चेहरे का तापमान बढ़ जाता है .
कुदरत संचालित करती आई है इस नैसर्गिक चुम्बकीय आकर्षण सम्मोहन को , पुरुष और प्रकृति के .सांख्य दर्शन की यह एक महत्वपूर्ण अवधारणा है .
8 टिप्पणियां:
प्रकृति और पुरुष के सम्बन्ध के दार्शनिक सवाल का आधुनिक परिप्रेक्ष्य :)
पुरुष की भौतिक उपस्तिथि मात्र एक महिला के चेहरे का तापमान मान बढ़ा देती है
MY RESENT POST,,,,,काव्यान्जलि ...: स्वागत गीत,,,,,
संभवतः चेहरा खिलना इसी को कहते हैं।
दोनों ही प्रकृति के अंग हैं और विपरीत अंग हैं ... इसलिए सहज आकर्षण तो होना ही है ...
राम राम जी ...
प्रकृति और पुरुष के सम्बन्ध के बारे में दार्शनिक विचार..बहुत खूब सुन्दर जानकारी के लिए आभार
यह तो प्रकृति की देन है।
फेरोमौन का प्रभाव भी आंकना था।
यह तो प्रकृति की देन है।
फेरोमौन का प्रभाव भी आंकना था।
उनसे नजर मिले तो चेहरा पलाश हो जाए.....
बस इतना ही काफी है.....!!
एक टिप्पणी भेजें