हेल्थ फ्रेंडली कोला
कबाड़िया भोजन के लतियों के लिए इधर एक अच्छी खबर आई है .जापान की खाद्य नियामक संस्था ने एक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाले कोला पेय को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है .
क्या है खूबी इस कोला पेय की
इसमें शक्कर ज़रा भी नहीं है .इसमें मौजूद हैं रेशा सम्पूरण (Fibre supplements).
अलावा इसके यह कोला पेय शरीर की चर्बी ज़ज्ब करने की क्षमता को कम करता है .
रूप स्वाद और गंध में यह नाशपाती (Peachy)जैसा है .
एक स्वास्थ्य वर्धक सलाद बार जैसा ही समझो इसे भाई साहब .
अब अगर फिर भी आपको चस्का अस्वास्थ्यकर पेप्सी कोला /कोक का है और इसका स्वाद आपके लिए उससे जुदा है तो यह समस्या आपके चस्के की है .स्वास्थ्य वर्धक चीज़ों में तो टैस्ट बनाना पड़ता है .अर्जित स्वाद होता भई वह स्वाद जिसकी धीरे धीरे आदत पड़ जाती है और ज़बान को चस्का .
सन्दर्भ -सामिग्री ;-Healthy Fizz /SNAP JUDGEMENT /THE TIMES OF IDEAS,THE TIMES OF INDIA ,NEW DELHI ,JUNE 5,2012,P20
5 टिप्पणियां:
achchhi jankari ...!!
abhar.
नहीं चलेगा क्योंकि कोई भी अच्छी नहीं ही चलती है
☺
बंगलोर में हम जीरा ड्रिंक पीते हैं, बिन्दू, पौष्टिक है।
उपयोगी जानकारी...आभार
हम तो सिकंजी "नीबूपानी"या गन्ने का रस पीना
पसंद करते है,शुद्ध देशी पेय,,,,,
MY RESENT POST,,,,,काव्यान्जलि ...: स्वागत गीत,,,,,
एक टिप्पणी भेजें