रविवार, 25 अप्रैल 2010

दुघटना ग्रस्त व्यक्ति का पूरा चेहरा बदला गया

स्पेन के बार्सिलोना स्थित वाल डी'हेब्रोन अस्पताल के माहिरों ने पहली मर्तबा एक दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति का पूरा चेहरा बदल का करिश्मा कर दिखाया है .यूं अब तक तकरीबन ११ फेस ट्रेस -प्लांट (चेहरा प्रत्यारोप )दुनिया भर में हो चुके हैं लेकिन इन सभी में विकृत चेहरे के चुनिन्दा हिस्सों नाक ,कान ,आँख ,चेहरे की पेशियाँ त्वचा ,होंठ (लिप्स ),जबड़ा ,दांत ,तालू या फिर कपोल की अस्थियों (चीक बोंज़ ) में किसी एक आदिको ही बदला जा सका था .यह पहली मर्तबा है ,२२ घंटा चले एक ओपरेशन में पूरे चेहरे का ही प्रत्यारोप लगाया गया है ।
बेशक इस शल्य कर्म को ३० माहिरों की एक टीम ने पूरा किया है लेकिन चेहरा तकरीबन पहले जैसा ही बन पड़ा है .डोनर से तो बिलकुल भी मेल नहीं खाता .यही कहना है दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति के सगे सम्बन्धियों का .बेशक फिलवक्त इस व्यक्ति के माथे और गर्दन पर शल्य कर्म के निशाँ हैं लेकिन वक्त के साथ ये त्वचा में छिप जायेंगे ।
शल्य कर्म के तकरीबनएक हफ्ता बाद जब इस व्यक्ति ने अपना चेहरा माहिरों और मनोविज्ञानियों से इजाज़त मिलने के बाद आईने में देखा ,तब यह व्यक्ति संतुष्ट और शांत दिखा ।
मरीज़ का चिकित्सा से पहले बाकायदा यह पता लगाने के लिए साईं -कियात्रिक टेस्ट किया गया ,क्या वह अपना बिलकुल पहले से भिन्न चेहरा देख और झेल सकेगा .दो माह के बाद इसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-फस्ट कम्प्लीट फेस ट्रेन्स -प्लांट पर्फोर्म्द (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अप्रैल २४ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: