सोमवार, 25 सितंबर 2017

कौन सी बातें महाधमनी वाल्व अवरोध या संकरेपन की बीमारी एओटिकवाल्व स्टेनोसिस के होने की जोखिम को ,संभावना को पैदा करती हैं,बढ़ा देती है :

कौन सी बातें महाधमनी वाल्व अवरोध या संकरेपन की बीमारी एओटिकवाल्व स्टेनोसिस   के होने की जोखिम को ,संभावना को पैदा करती हैं,बढ़ा देती है  :

(१) बढ़ती उम्र खासकर सत्तर -अस्सी के पेटे  में आये लोगों के लिए जोखिम बढ़ जाता है। 

(२ )जन्मजात हृदय से ताल्लुक  रखने वाली चिकित्सीय स्थितियां (विकृतियां जैसे वाल्वों की संरचना सामान्य से अलग होना ट्राइकस्पिड वाल्व एओटिक का दो पल्ले या लीफलेट्स लिए बायकस्पिड रह जाना  )

(३)ऐसे संक्रमणों का पूर्ववृतान्त (हिस्ट्री )जो हृदय को असरग्रस्त करने का माद्दा या क्षमता रखते हों। 

(४)हृदय तथा रक्तवाहिकाओं से संबंधित (कार्डिओ -वसक्यलर)जोखिम को बढ़ाने वाली कंडीशनों जीवनशैली रोग यथा मधुमेह ,खून में घुली हुई चर्बी की  ज्यादा मात्रा (हाई -कॉलस्ट्रॉल )तथा हाई -ब्लड प्रेशर का मौजूद होना  

(५ )दीर्घावधि चले आये पुराने (लाइलाज )किडनी रोग का रहना ,रहे आना 

(६ )छाती विकिरण चिकित्सा का पूर्व -वृत्तांत 

सन्दर्भ -सामिग्री :http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/aortic-stenosis/symptoms-causes/dxc-20344145


1 टिप्पणी:

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

आपको सपरिवार शुभ पर्व की मंगलकामनाएं