शनिवार, 30 सितंबर 2017

क्या है ब्ल्यू -बेबी -सिंड्रोम ?

चिकित्सा शब्दावली में बात करें तो कुछ ऐसे बालक होते हैं जिनके साथ नियति ऐसे खेल खेलती है कि इनका नन्ना दिल गर्भावस्था में ही कुछ ऐसी विकृतियों का शिकार हो जाता है जो जन्म के बाद ही  अपनी करामत दिखातीं हैं मसलन इन बदनसीबों को ऑक्सीजन युक्त रक्त की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पाती। इनकी चमड़ी का नीला रंग रक्त इसी Deoxygenated state का परिणाम होता है। खून का रंग तभी लाल होता है जब उसे पूरी ऑक्सीजन मिलती हो ,ठीक से उसका ऑक्सीजनीकरण होता रहे।

सामन्यतया चार कमरों वाले हमारे दिल में यह व्यवस्था स्वयं चालित तरीके से संपन्न होती रहती है बाएं प्रकोष्ठ (या हृद कक्ष या निलय )में ऑक्सीजनयुक्त रक्त रहता है दाएं में ऑक्सीजन  वंचित वह रक्त रहता है जो तमाम ऊतकों और कोशिकाओं की  सैर करके लौटा है।

कभी कभार साइनोटिक (Cynotic Child )या Blue Baby ऐसे  बदनसीबों को भी कह दिया जाता है जिनके फेफड़े रक्त को ऑक्सीजन मुहैया करवाने का सामन्य काम ही ठीक से नहीं कर पाते हैं।

साइनोटिक का अर्थ होता है नीला।

एक और मेडिकल कंडीशन पैदा होती है ऐसे भूजल के इस्तेमाल से जिसमें नाइट्रेटों की मात्रा मानक स्वीकृत मात्रा से ज्यादा पाई गई है। गौर तलब है आज अनेक रासायनिक खादों के बे -हिसाब के इस्तेमाल से ,नगरों की चौहद्दी में ही भूमि में दफन किये शहरी मलबे से ,Pit latrines से रिस कर यह नाइट्रेट भू -जल को तमाम एक्वीफायर्स को लगातार संदूषित कर रहे हैं। बस कुछ विकसित राष्ट्रों को छोड़ दीजिये जहां लोग अब सम्भल रहे हैं।

शिशुओं का पाचन तंत्र इन नाइट्रेटों को तब्दील कर देता है -नाइट -राइट में ,यही नाइट्राइट रक्त में मौजूद ऑक्सीहीमोग्लोबीन से प्रतिक्रिया करके उसे असरग्रस्त कर मीथे -ग्लोबिन में बदल देता है। यह मीथे -ग्लोबिन ऑक्सीजन का वाहन नहीं बन सकती है। जबकि ऑक्सी -हीमोग्लोबिन को जो ब्लड प्रोटीन हीमोग्लोबिन का एक सक्षम वाहन होता है यह नाकारा बना के छोड़ देती है। इसी प्रोटीन की वजह से ही तो खून का रंग लाल रहता है जिसके अभाव में अब वह नीलापन लेने लगता है जो चमड़ी और असरग्रस्त साइनोटिक शिशु के  इतर अंगों में प्रकट होता है। उंगलियां और नाखून भी इस विकृति से असरग्रस्त होते  हैं।ऐसे में नाखूनों की नेल प्लेट की घुमाव ,करवेचर या कॉन्वेकजीटी बढ़ जाती है।



देखें लिंक (http://www.medicinenet.com/script/main/art.asp?articlekey=24529)

कृपया उल्लेखित  सेतु भी देखें (https://www.google.com/search?q=what+is+blue+baby+syndrome&rlz=1CAACAP_enUS646US647&oq=what+&aqs=chrome.0.69i59j69i60j69i57j69i59)

https://en.wikipedia.org/wiki/Blue_baby_syndrome

http://www.ecifm.rdg.ac.uk/bluebabs.htm

क्या है ब्ल्यू -बेबी -सिंड्रोम ?

कोई टिप्पणी नहीं: