मुख में आ बैठा शैतान ,
वाणी पर जिन्ना का जिन्न ,
इनसे बचना मित्र अभिन्न।
(२)
घूम रहे ठग अपने अपने ,
ऐसा बना महाठगबंधन ,
भीतर से चित महामलिन।
(३)
तैतीस कोटि देव हैं साक्षी ,
चारा चोर घोटाले तैतीस ,
कथनी करनी इनकी भिन्न।
(४)
काश कहीं ऐसा न हो ,
जीत यदि न मिली साफ़ तो ,
रोयेंगे मिल दीन विपन्न।
डॉ। वागीश मेहता (गुडगाँव ,हरियाणा )
वाणी पर जिन्ना का जिन्न ,
इनसे बचना मित्र अभिन्न।
(२)
घूम रहे ठग अपने अपने ,
ऐसा बना महाठगबंधन ,
भीतर से चित महामलिन।
(३)
तैतीस कोटि देव हैं साक्षी ,
चारा चोर घोटाले तैतीस ,
कथनी करनी इनकी भिन्न।
(४)
काश कहीं ऐसा न हो ,
जीत यदि न मिली साफ़ तो ,
रोयेंगे मिल दीन विपन्न।
डॉ। वागीश मेहता (गुडगाँव ,हरियाणा )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें