जाएं शौक से माल में लेकिन इस पर भी गौर करें ...
रविकर फैजाबादी
बच्चे मुंह में रख रहे, लगे हाथ जो चीज |
कोई भी सामान हो, जाय लार से भीज |
जाय लार से भीज, गहन संपर्क परस्पर |
फैले फ्लू अतिसार, बड़ी बीमारी रविकर |
तनिक बनो हुशियार, बचाओ नौनिहाल को ||
कीटाणु से मुक्त, करो हर एक माल को ||
कोई भी सामान हो, जाय लार से भीज |
जाय लार से भीज, गहन संपर्क परस्पर |
फैले फ्लू अतिसार, बड़ी बीमारी रविकर |
तनिक बनो हुशियार, बचाओ नौनिहाल को ||
कीटाणु से मुक्त, करो हर एक माल को ||
Toy stores
बच्चों को खिलौनें जान से भी प्यारे होतें हैं उनके लिए वह खाने और चाटने की भी चीज़ होतें हैं .सिर पे मलने की .सिर पे बिठाने की भी .वह उनकी चुम्मी भी लेतें हैं स्नेह से अपने गालों से उनका स्पर्श भी करतें हैं .
बस इतना भर ही तो चाहिए ज़रासिमों को खिलौनों पर फलने फूलने के लिए .
अब सारे खौलोनें तो उनमे से माँ बाप खरीदतें नहीं है उन्हें यथा स्थान वापस भी रखना होता है जिनकी खरीद नहीं की गई है .
बचाव कैसे करें अपने नौनिहाल का इस प्रकार के खिलौनों से जो पेकिंग में होते ही नहीं है ?
बच्चों को खेलने के लिए देने से पहले इन्हें सिरके या एल्कोहल से या फिर साबुन से ही धोया जाए ,खिलौनों की प्रकृति के अनुरूप .
Gadget shops
आप क्या सोचते हैं जिस कथित स्मार्ट फोन को आप उलट पुलट रहें हैं जिसकी आप पड़ताल कर रहें हैं उसे आपसे पहले किसी ने जांचा परखा नहीं है ?
बेशक स्टोर्स के कारिंदे अपने गेजेट की साफ़ सफाई करते हैं ,लेकिन क्या वह हरेक संभावित ग्राहक के मुआयने के बाद हरेक गेजेट की साफ़ सफाई कर पातें हैं .
बतलादें आपको फ्ल्यू अमरीका की राष्ट्री बीमारी है जैसे हमारी अतिसार है (diarrhoea)यानी डाईअरया है .
दस्त की बीमारी है .
ऊंगलियों के पौरों से ग्लास की सतह पर विषाणु बिना किसी प्रयास के यूं ही चले आतें हैं . कई अध्ययनों से यह पुष्ट हुआ है .
And a recent report found that of four iPads swabbed in two Apple stores located in New York City, one contained Staphylococcus aureus, the most common cause of staph infections. That’s not even counting the cold and flu germs that might be lurking.
कैसे बचें ?
ट्राई करने से पहले भाई साहब किसी भी आकर्षक गिज्मो को disinfecting wipe से साफ़ कर लें .और हाँ इसके बाद फ़ौरन हेंड सेनी -टाई-जर(hand sanitizer) का इस्तेमाल भी ज़रूर करें .
16 टिप्पणियां:
इन बातों पर गौर किया ही जाना चाहिए....आभार
महत्वपूर्ण जानकारी. लेकिन कहीं न कहीं तो फंस ही जायेंगे.
सच है, इन बातों का ध्यान रखा जाये, नहीं तो कोई न कोई बीमारी ले घर चले आयेंगे।
बच्चे मुंह में रख रहे, लगे हाथ जो चीज |
कोई भी सामान हो, जाय लार से भीज |
जाय लार से भीज, गहन संपर्क परस्पर |
फैले फ्लू अतिसार, बड़ी बीमारी रविकर |
तनिक बनो हुशियार, बचाओ नौनिहाल को ||
कीटाणु से मुक्त, करो हर एक माल को ||
वीरू भाई राम-राम !
बड़े काम की जानकारी
दूर रखेगी हर बीमारी |
बयाँ किया सही हाल है
लेकिन बचना मुहाल है !
Achhi SAVDHAN KARNE WALI Jankari ,PAR SAMASYA YEH HAE KI KAHAN KAHAN KAB TAK BACHEN? KUCH N KUCH BHOOL HO HI JATI HAE
महत्वपूर्ण जानकारीदी है..इन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा.. आभार..
gyaanvardhak post .....in baaton kaa khaas taur par khayaal rakhaa jaanaa chaahiye
बहुत ही बेहतरीन और प्रशंसनीय प्रस्तुति....
इंडिया दर्पण पर भी पधारेँ।
इन बातों पर लोग ज़रा भी ध्यान नहीं देते ....बहुत अच्छी जानकारी ... सफाई पर ज़रूर ध्यान देना चाहिए ...
रोज मर्रा की कितनी बाते हैं जीना हम तनिक भी ध्यान नहीं रख पाते और पता तब चलता है जब अनजाने ही किसी रोग का शिकार हो जाते हैं ... सही एलर्ट किया है आपने ... राम राम जी ...
नौनिहाल को सीख दें, सुधरेगा संसार।
खने से पहले जरा, मन में करें विचार।।
नौनिहाल को सीख दें, सुधरेगा संसार।
खाने से पहले जरा, मन में करें विचार।।
सही में काफी महत्वपूर्ण एवं अच्छी जानकारी दी आपने...
शुक्रिया व साभार !!
आपकी हर पोस्ट में बहुत लाभकारी बातें होती हैं उसी तरह यह तो और भी अधिक लाभकारी पोस्ट है आभार
एक टिप्पणी भेजें