कम खतरनाक नहीं है बच्चों की मनो -वैज्ञानिक हेटी करते रहना
मनोवैज्ञानिक तौर पर बच्चों की हेटी करना उन्हें तुच्छ समझना उनके साथ किया जाने वाला एक आम दुर व्यवहार है .माहिरों को इस दुर्व्यवहार के लक्षणों को पहचानने के प्रति खबरदार रहने के लिए ब्रितानी रिसर्चरों ने कहा है .बच्चों के साथ की गई मार कुटोवल की तरह ही उनकी मनोवैज्ञानिक तौर पर हेटी करना खतरनाक है नुकसानदेह है उनके आने वाले कल के लिए .इस साइकोलोजिकल और इमोशनल एब्यूज में आप शामिल कर लीजिए बच्चों को आतंकित करना उनकी उपेक्षा करना ,उन्हें तुच्छ समझना बूझना .टाइम .कोम के अनुसार आजकल बच्चों के साथ की गई यह रागात्मक संवेगात्मक बदसुलूकी एक अपवाद न होकर नियम सी आम हो गई है .माँ बाप ,देखभाल करने वाले कथित संरक्षकों की इस आदत से बच्चों को निजात दिलवाना उतना आसान भी नहीं है .वजह इसकी साफ़ है जहाँ बालकों के साथ की गई यौन बदसुलूकी ,मारपीट को तात्कालिक तवज्जो मिल जाती है इमोशनल एब्यूज के मामलों में ऐसा बिरले भी कहाँ हो पाता है जबकि फौरी ज़रुरत बन गई है उन्हें ऐसे संरक्षकों से दूर रखके उनकी परवरिश करना देख भाल करना .जर्नल पीडया-ट्रीक्स में यह अध्ययन हाल ही में प्रकाशित हुआ है .इस मनोवैज्ञानिक बदसलूकी का खामियाजा आगे जाके इन नौनिहालों को उठाना पड़ेगा अध्ययन का यह दो टूक सन्देश है .बच्चों के साथ की गई इस रागात्मक बदसुलूकी के माहिर ऐसी बदसुलूकी करने वाले माँ बाप के लिए विशेष कक्षाएं लगाने की सलाह दे रहें हैं ताकि समय रहते बालकों की इस उपेक्षा को मुल्तवी रखा जा सके समय रहते रोका जा सके .
We are talking about extremes and the likelihood of harm, or risk of harm, resulting from the kinds of behavior that make a child feel worthless, unloved or unwanted," Harriet MacMillan, one of the three pediatrician authors, told reporters.कोई फिर भी न चेते तो उसकी मर्जी .
माहिरों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के आगे सबसे बड़ी चुनौती इस प्रकार के दुर्व्यवहार का रेखांकन करना है क्योंकि इसका प्रक्षेपण किसी एक ख़ास घटना दुर्व्यवहार से न होकर चाइल्ड पेरेंट रिलेशन से है .
Can spanking cause mental illness?
अनुत्तरित है आज यह प्रश्न लेकिन हर वक्त बच्चों को भय दिखलाते रहना एक प्रकार का दुर्व्यवहार ही है कोई माँ उन्हें होस्टिल (बोर्डिंग स्कूल )में डालने ,डाल देने का भय गाहे बगाहे दिखलाती रहती है तो कोई स्कूल में उनकी शिकायत करने के लिए फोन ही घुमा देती है (फोन घुमाने डायल करने का अभिनय करती है .होम वर्क करवाते वक्त ऐसी खरी खोटी सुनाती है जिसका बच्चे ठीक से मतलब भी नहीं समझते मसलन "ये /तू नहीं पढेगा ,जा जाके जमादार बनजा और ये ललनाएं कोई साधारण मोम नहीं है कोई किसी नेवल कमांडर की बीवी है जो खुद से ही अपना रेंक एक दर्जा बढ़ाके घर रुपी गृहस्थी के जहाज़ की कैप्टेन बन जाती है तो कोई लेफ्टिनेंट की बीवी है (होती सिर्फ ये बीवियां हैं जिनका अकसर अपना कोई दर्जा नहीं होता ).माँ तो इनमे मुखरित ही नहीं होती है .
बेशक यदा कदा ही सही अच्छे खासे बच्चों पे अपना प्यार उड़ेलने वाले माँ बाप भी अपना आपा खोके बच्चों पे उत्तेजित होकर दहाड़ते हैं .चीखते हैं बे -तहाशा .बच्चा एक दम से सहम जाता है इस अप्रत्याशित व्यवहार (खीझ )का मतलब भी नहीं समझ पाता.
बतलादें आपको सामाजिक मेलमिलाप उठ बैठ से अपने बच्चों को दूर रखना भी एक किस्म का दुर्व्यवहार ही कहलायेगा .आखिर
सोशल इंटरेक्शन क्यों नहीं ?क्यों सिर्फ इस पर आपका (माँ बाप )का ही कब्जा रहे .
बेशक यदि बड़ा बच्चा अपने से छोटे को सता रहा है मार पीट कर रहा है और कहना नहीं मान रहा है आपका तो उसे अलग कमरे में छोड़ कर कमरा बाहर से बंद कर दें .अकेले में वह सोचेगा ज़रूर वह कर क्या रहा था और इस अलहदगी को आप भले दुर्व्यवहार भी न माने .
यकीनन यहाँ किसी केजुअल विजिटर को यह कतई इल्म नहीं होगा कि आपका व्यवहार अपने बच्चों के साथ सच मुच है कैसा .वह अधिकतम यह ही सोच पायेगा शायद वह ही किसी गलत वक्त पे चला आया गलत दिन चुना उसने अपने आने का आपसे मिलने .भले उसे आपकी पेरेंटिंग पे शक भले हो लेकिन वह किसी नतीजे पे पहुँच नहीं पायेगा .
Time.com: How child abuse primes the brain for future mental illness
Psychological abuse can also include what you might call "corrupting a child" — encouraging children to use illicit drugs, for example, or to engage in other illegal activities.
इस अध्ययन के रचेताओं के अनुसार अमरीका और ब्रिटेन के एक सर्वे में शामिल ८-९% पुरुषों और ४%महिलाओं ने यह माना है कि बचपन में उनके साथ ज़मके भावात्मक और मनोवैज्ञानिक बदसुलूकी हुई है .अमरीका में ही किये कितने ही अन्य सर्वेक्षणों में भी वयस्कों ने यह खुलके तसदीक किया है कि बचपन में उनके साथ रागात्मक सम्वेगात्मक और मनो -वैज्ञानिक दुर्व्यवहार अन्य छेड़छाड़ से कहीं ज्यादा हुआ है .
इससे इस दुर्व्यवहार की व्याप्ति सहज ही समझी जा सकती है एक आम चलन सा बना हुआ है यह साइक्लोजिकल एब्यूज किड्स के साथ .वाह री पेरेंटिंग .
Because of that, pediatricians must be as sensitive to signs of emotional maltreatment as they are to signals of sexual or physical abuse, the authors say. And while it may be possible in the event of psychological abuse to intervene to improve the child's home life — especially where the root cause is a parent's own mental-health issue — the authors stress:
ज़ाहिर है माहिरों के लिए अब और इसकी अनदेखी करना मुमकिन नहीं रह गया है इस दुर्व्यवहार के छिपे संकेतों ,लक्षणों को उन्हें पहचानना ही होगा साफ़ साफ़ .कई मर्तबा इस दुर्व्यवहार की नव्ज़ और वजह माँ बाप की अपनी ही मानसिक सेहत से जुडी हो सकती है .वह खुद भी मासिक रूप से बीमार हो सकतें हैं .ऐसे में माहिरों का दखल ज़रूरी हो जाता है ताकी नौनिहाल अपने घर में शान्ति से रह सकें .
stress:
Consideration of out-of-home care interventions should not be restricted to cases of physical or sexual abuse; children exposed to psychological maltreatment may also require a level of protection that necessitates removal from the parental home.
इस बहाली से बच्चों को निकालना भी उतना ही ज़रूरी है जितना यौन शोषण और इतर दुर्व्यवहारों से .
Belittling kids as harmful as beating, study finds
By Laura Blue, Time.com
updated 2:56 PM EDT, Mon July 30, 2012
STORY HIGHLIGHTS
- Study: Psychological abuse may be the most common type
- Specialists are urged to stay alert to the signs of psychological abuse
- That can include terrorizing, belittling or neglecting a child
That's the message of a trio of pediatricians, who write this week in the journal Pediatrics with a clarion call to other family doctors and child specialists: stay alert to the signs of psychological maltreatment. Its effects can be every bit as devastating as those of other abuse.
Psychological maltreatment can include terrorizing, belittling or neglecting a child, the pediatrician authors say.
Time.com: Child abuse pediatricians recommend basic parenting classes to reduce maltreatment and neglect
"We are talking about extremes and the likelihood of harm, or risk of harm, resulting from the kinds of behavior that make a child feel worthless, unloved or unwanted," Harriet MacMillan, one of the three pediatrician authors, told reporters.
What makes this kind maltreatment so challenging for pediatricians and for social services staff, however, is that it's not defined by any one specific event, but rather by the nature of the relationship between caregiver and child. That makes it unusually hard to identify.
Can spanking cause mental illness?
Keeping a child in a constant state of fear is abuse, for example. But even the most loving parent will occasionally lose their cool and yell. Likewise, depriving a child of ordinary social interaction is also abuse, but there's nothing wrong with sending a school-aged boy to stew alone in his room for an hour after he hits a younger sibling.
All of this means that, for an outsider who observes even some dubious parenting practice, it can be hard to tell whether a relationship is actually abusive, or whether you've simply caught a family on a bad day.
Time.com: How child abuse primes the brain for future mental illness
Psychological abuse can also include what you might call "corrupting a child" — encouraging children to use illicit drugs, for example, or to engage in other illegal activities.
In their Pediatrics paper, MacMillan and co-authors say that 8% to 9% of women and 4% of men reported severe psychological abuse in childhood when the question was posed in general-population surveys of the U.S. and Britain.
A number of U.S. surveys have also found that more adults claim they faced psychological maltreatment as kids than claim they experienced any other form of abuse. This suggests that psychological maltreatment may be the most common form of abuse inflicted on kids.
Because of that, pediatricians must be as sensitive to signs of emotional maltreatment as they are to signals of sexual or physical abuse, the authors say. And while it may be possible in the event of psychological abuse to intervene to improve the child's home life — especially where the root cause is a parent's own mental-health issue — the authors stress:
Consideration of out-of-home care interventions should not be restricted to cases of physical or sexual abuse; children exposed to psychological maltreatment may also require a level of protection that necessitates removal from the parental home.
Time.com: Home visits: A powerful weapon against child abuse
This story was originally published on Time.com.
Psychological abuse: More common, as harmful as other child maltreatment
1 टिप्पणी:
बच्चों से ठीक से व्यवहार नहीं करेंगे तो चुकाना पड़ेगा..
एक टिप्पणी भेजें