बुधवार, 27 अप्रैल 2011

एपिलेप्सी: व्हेन तू सी ए डॉ ?

व्हेन टू सी ए डॉ ।?
(१)जब पहली बार ही आपको दौरा /फिट /कन्वाल्सन पड़ा हो .(बेशक एक अकेले दौरे का मतलब एपिलेप्सी नहीं होता है कमसे कम दो ऐसे एपिसोड्स होने चाहिए जिनका कोई ज्ञात कारण न दिखता हो ।).
(२)यदि दौरा पांच मिनिट से ज्यादा देर तक ज़ारी रहे ।
(३)ब्रेअथिंग(सांस की धौंकनी का चलना ) और चेतना दौरा रुकने के बाद भी लौटती न दिखे .
(४)पहले दौरे के फ़ौरन बाद दूसरा भी पड़ जाए .
(५)यदि महिला गर्भवती है ।
(६)यदि व्यक्ति मधुमेह ग्रस्त भी है ।
(७ )दौरे के दरमियान व्यक्ति चोट खा गया हो ।
ये तमाम वजहें डॉ के पास जाने के लिए काफी हैं ।देर करने से आकस्मिक नुकसान की आशंका रहती है .
(ज़ारी ...).

कोई टिप्पणी नहीं: