मंगलवार, 18 जनवरी 2011

मासिक पूर्व संलक्षणों से राहत के लिए 'एंटी -पी एम् एस' 'पिल.

फॉर देट टाइम ऑफ़ मन्थ ,एंटी- पी एम् एस पिल .कोकटेल ऑफ़ फेटि एसिड्स एंड विटामिन -ई ईज़िज़ पैन ,कंट्रोल मूड स्विंग्स .(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी १८ ,२०११ ,पृष्ठ १९ )।
ब्राज़ील फेडरल यूनिवर्सिटी ,पेरानाम्बुको के साइंसदान एक ऐसी पिल बनाने के नज़दीक पहुँच गएँ हैं जो मासिक पूर्व के संलक्षणों की उग्रता और कष्ट को कमतर करवा सकेगी . इसे शरीर के लिए एक दम से ज़रूरी अमीनो -अम्लों (फेटि एसिड्स )से तैयार किया गया है ,जिसमे गामा लिनोलेनिक एसिड ,ओलिक एसिड तथा विटामिन -ई शामिल किये गएँ हैं ।
स्वयं सेवियों पर इस सप्लीमेंट की ६ माह की आजमाइशों के बाद पी एम् एस के संलक्षणों की उग्रता में खासी कमी दर्ज़ की गई है ।
स्वयंसेवियों में १६-४९ साला ऐसी महिलाओं को शरीक किया गया जो बेहद कष्टकर माहवारी झेलतीं आईं हैं .रिप्रो -डक -टिव हेल्थ जर्नल में इस अध्ययन के नतीजे प्रकाशित किये गयें हैं ।
प्रजनन क्षम उम्र की ८५ -९७ % महिलायें इन लक्षणों से हर माह आजिज़ आती देखी गईं हैं .लेट नाईट चोकलेट क्रेविंग्स से लेकर मूड स्विंग्स ,बेहद की चिड -चिड़ा -हट,एब्डोमिनल क्रेम्प्स ,एंठन ,डायरिया ,एंग्री आउट -बर्सट्स,ब्लोटिंग ,अफारा आदि इसके आम लक्षण हैं .मानसिक विकारों से लेकर आत्म ह्त्या तक के लिए महिलाओं को उद्यत देखा गया है इतना आजिज़ आजातीं हैं वे इन लक्षणों की उग्रता से .उम्मीद बंधती है इस फेटि एसिड केप्स्युल से ,एंटी -प्री -मैन्स -ट्र्युअल पिल से .

कोई टिप्पणी नहीं: