शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010

कंप्यूटर मोदिलों कि सहायता से पृथ्वी पर मौजूद हर चीज़ का यथार्थ जैसा अनुरूपण ....

टेक प्रोजेक्ट टू सिम्युलेट 'एवरी -थिंग ओं अर्थ '(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,दिसंबर ३० ,२०१० ,पृष्ठ १७ )।
दी लिविंग अर्थ सिम्युलेटर प्रोद्योगिकी की सबसे अप्रतिम एवं महत्वकांक्षी भेंट हो सकती है .यह अब तक का सबसे कंप्यूटर प्रोजक्ट
साबित हो सकता है जिसकी मंशा व्हाट एवर इज अंडर दी सन उसका वास्तविक अनुरूपण ,हु -बा -हु अनुकृति तैयार करना है .जलवायु के भूमंडलीय ढाँचे ,ग्लोबल वेदर पैट्रन ,तमाम तरह की बीमारियों ,आर्थिक लेनदेन का कच्चा चिठ्ठा कंप्यूटर मोडल तैयार करेंगे इस प्रोजेक्ट के तहत . यह एक प्रकार का नोलिज एक्स्लारेटर होगा जिसमे उपलब्ध सभी अनुशासनों की जानकारी समाहित होगी .इससे तमाम सामाजिक नियमों की जो अभी तक अप्रकट बने हुएँ हैं जानकारी स्पष्ट होगी .

कोई टिप्पणी नहीं: