शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010

प्लेसिबो (छदम दवा ,मीठी गोली जिसमे कोई औषधि नहीं ..)तब भी फायदा करती है जब .....

प्लेसिबो हेल्प्स इविन व्हेन यु नो ऑफ़ इट(डी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,दिसंबर २४ ,२०१० ,पृष्ठ १९ )।
प्लेसिब इफेक्ट (ऑफ़ दी ड्रग व्हिच दज नोट कन्टेन एनी फार्मासितिलकल प्रोडक्ट ) का एक बिलकुल अभिनव आयाम एक प्रयोग में सामने आया है .दवा के नाम पर दी जाने वाली यह गोली तब भी असर करती है जब मरीज़ को पता होता है उसे दवा नहीं प्लेसिबो दी जा रही है ।
इर्रितेबिल बोवेल सिंड्रोम से ग्रस्त मरीजों को जब यह पहले से पता था ,वह दवा नहीं दिन में दो मर्तबा ,छद्म दवा (प्लेसिबो )ले रहें हैं तब भी ६० फीसद मरीजों के लक्षणों कीउग्रता में कमी आई .फायदा हुआ .जबकि उन मरीजों को जिन्हें कोई भी नै दवा नहीं दी गई उनमे से कुल ३५%को ही फायदा हुआ ।
पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ़ साइंस जर्नल 'पी एल ओ एस वन 'में इस अध्ययन के नतीजे अभी हाल ही में प्रकाशित हुएँ हैं ।
क्या है प्लेसिबो ?
ए मेडिसन देट इज इन -इफेक्टिव बट मे हेल्प टू रिलीव ए कंडीशन बिकोज़ दी पेशेंट हेज़ फेथ इन इट्स पावर इज काल्ड प्लेसिबो .न्यू ड्रग्स आर टेस्तिद अगेंस्ट प्लेसिबोज़ इन क्लिनिकल ट्रा -यल्स:दी ड्रग्स इफेक्ट इज कम्पेयर्द विद दी प्लेसिबो रेस्पोंस ,व्हिच अकर्स इवेन इन दी एब्सेंस ऑफ़ एनी फार्माकोलोजिकाली एक्टिव सब्सटेंस इन दी प्लेसिबो .

कोई टिप्पणी नहीं: