गुरुवार, 23 दिसंबर 2010

रोयल सोसायटी के जर्नल में ८ साला छात्रों ने प्रकाशित किया एक अध्ययन .....

यु के साइंस जर्नल पब्लिशिज़ स्टडी बाई ८ -ईयर ओल्ड स्ट्यु -देंट्स (डी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,२३,२०१० ,पृष्ठ २१ )। रोयल सोसायटी इंग्लैण्ड के एक नामचीन जर्नल में एक 'इंग्लिश एलीमेंट्री
स्कूल 'के 8 साला छात्रों द्वारा संपन्न अध्ययन को जगह mili है ।
इन नौनिहालों ने बम्बल -बीज(ए लार्ज बी कवर्ड विद स्माल हेयर्स देत मेक्स ए लौड़ नोइज़ एज इट फ्लाईज़ ।) फील्ड वर्क प्रोजेक्ट के तहत चर्च यार्ड में जाकर इन मख्खियों के रंगों और पैट्रंस कि शिनाख्त करने के तरीके कीपड़ताल की है .साइंस प्रोजेक्ट में इस स्टडी को सम्मानीय जगह दी गई है ।
इन्सेक्ट कलर एंड पैट्रन विज़न में इस स्टडी को 'जेनविन एडवांस 'बतलाया गया है .हालाकि प्रयोगों के पीछे सान्ख्कीय विश्लेषण (स्तेतिस्तिकल एनेलेसिस )नहीं है ,लेकिन माहिरों के बीच इस काम ने अपनी अलग जगह बनाई है ।
बधाई .

कोई टिप्पणी नहीं: