गुरुवार, 16 अक्टूबर 2008

प्रधान मंत्री रोज़ कहते हैं

प्रधान मंत्री रोज़-ब-रोज़ कहते हैं : सांप्रदायिक हिंसा और आतंकवाद का मुकाबला करते हुए एक वर्ग पर ऊँगली ना उठाई जाएप्रधान मंत्रीजी कृपया साफ़ साफ़ बतलायें आपका इशारा किधर है ? इस देश का बड़ा उपकार होगा यदि आपके द्बारा संकेतित इस एक वर्ग का शेष देश को भी पता चल जाए जिसे इसका ज़रा सा भी इल्म नही है

कोई टिप्पणी नहीं: