सोमवार, 23 जनवरी 2012

फतवों को सुपर क़ानून बना दिया जाए :

फतवों को सुपर क़ानून बना दिया जाए :
जब भी मुसलमान भाइयों की तरफ से कोई फतवा आता है माननीय सरकार के हाथ फूल जातें हैं .ताज़ा प्रसंग जयपुर साहित्य विषयक आलमी बैठक का है .विषय है शैतान की आयतें माने सलमान रुश्दी की सम्मेलन में वीडियो -शिरकत .फतवा है वह शैतान की आयतों के बारे में बात नहीं करेंगे ,बेचारी सरकार की टाँगे काँप रहीं हैं .हमारा सुझाव है संविधान में संशोधन कर आईदा के लिए फतवे को सुपर क़ानून बना दिया जाए .इस प्रकार संविधान में जो कमजोरी रही आई है फतवों से निपटने की वह भी दूर हो जायेगी .इस देश की जनता क़ानून प्रिय है .वह फतवे को ही क़ानून मानेगी .
RAM RAM BHAI ! RAM RAM BHAI !
आज का नीतिपरक दोहा :
काहू को हंसिये नहीं ,हंसी कलह को मूल ,
हंसी ही ते है भयो ,कुल कौरव निर्मूल .
अर्थात भूल कर भी किसी की हंसी न उड़ायें .द्रौपदी की दुर्योधन को जल और थल की मरीचका में फंसा देख हंसी के साथ उपालंभ-'अंधों के अंधे ही होतें हैं ' बाण ही आखिर कार महाभारत का कारन बना .आज दिग्विजय यही काम कर रहें हैं .छोटे बड़े का कोई लिहाज़ नहीं .
RAM RAM BHAI ! RAM RAM BHAI !
नुश्खे सेहत के :
केले जल से भरपूर रहतें हैं संसिक्त हैं जल से पोटेशियम की कामयाबी से आपूर्ति करतें हैं जो शरीर में पानी की कमी होने पर बाहर निकल जाता है .
पाचन तंत्र की सफाई के लिए फूल गोभी को पानी में उबालकर उसका सत एक कप पीजिए .इससे पर्याप्त खाद्य रेशे मुहैया हो जातें हैं पाचन तंत्र की साफ़ सफाई के लिए .
Bananas have great water content and restores potassium that vanishes during dehydration.
A cup of boiled cauliflower delivers dietary fiber ,which helps clean your digestive system.
पेट (आमाशय ,स्टमक )के घावों ,स्टमक अल्सर्स में राहत के लिए एक ग्लास बंद गोभी का सत लीजिए .
पालक ऐसे एंटीओक्सिदेंट्स मुहैया करवाता है जो आँखों की सफ़ेद मोतिया से तथा उम्र दराज़ होने पर होने वाले आँखों के ऐसे रोग मेक्युलर दिजेंरेशन से बचाव कर सकता है जो अंधत्व की वजह बन जाता है .
A Glass of cabbage juice helps in healing stomach ulcers.
Spinach contains antioxidants which protect the eye from cataracts and age -related macular degeneration .
Macular degeneration : Age related macular degeneration (ARMD)is the most common cause of poor vision in the elderly .A Group of conditions affecting the macula lutea of the eye ,resulting in a reduction or loss of vision is reffered to as macular degeneration .

9 टिप्‍पणियां:

रविकर ने कहा…

सही कहा आपने |
सटीक |
बधाई ||

रेखा ने कहा…

जानकारियों से भरी हुई उपयोगी पोस्ट ...

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

कांग्रेस ने घुटने टेक दिए हैं।

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार ने कहा…

.


राम राम वीरू भाई !


दोहरे मानदंड होने के कारण सच बोलना भी आज इस देश में ख़तरे से खाली नहीं…

दोमुंहे शासन के लिए यही ठीक रहेगा कि "फतवों को सुपर क़ानून बना ही दिया जाए"
आम नागरिक का क्या है , बीसों और कारणों से रो ही रहा है , इस कानून से और रोता रहेगा …
:(


शुभ कामनाओं सहित…

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी..

SM ने कहा…

A cup of boiled cauliflower delivers dietary fiber ,which helps clean your digestive system.
nice tip

why only Muslims , Hindu organizations also do this.
India is a democratic nation only in books not in a reality

Urmi ने कहा…

बहुत सुन्दर एवं जानकारी से भरपूर शानदार पोस्ट!

दिगम्बर नासवा ने कहा…

एक ही पोस्ट में इतनी बातें ठेल दी आपने ...
किसी की हंसी न उडाएं ..
स्वस्थ के उपाय ..
और सबसे बड़ी बात .... फतवों को क़ानून बना दिया जाय ... शाहबानों में ऐसा ही तो किया था सरकार ने ... अब भी कर देगी जल्दी ही ...

संजय भास्‍कर ने कहा…

नमस्कार सर आपकी हर पोस्ट में बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी होती है
........यु ही लिखते रहे और ब्लॉगजगत में ज्ञान बाटते रहे