अच्छा दिखने के लिए कुछ भी करेंगे नै चाल के बच्चे .
(Gen X willing to try anything for 'perfect 10' figure)/TIMES TRENDS/THE TIMES OF INDIA,MUMBAI,NOVEMBER29,2011,P17.
आजकल के बच्चे एक अप्राप्य देह यष्टि ( अन -अतेनेबिल बॉडी इमेज) और खामखयाली से भरपूर तौल को हासिल करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं .एक प्रकार का ओब्शेशन बरपा है इन पर अपने लुक्स को लेकर .यही सार तत्व है एक ताज़ा तरीन अध्ययन का .जिसमे ११-१६ साला ८१० किशोर किशोरियों पर नजर रखी गई है .सर्वे में शामिल तकरीबन ५०%लडकियां तथा एक तिहाई लड़कों में कथित आदर्श कदकाठी के अनुरूप तौल और नैन नक्श को लेकर एक उतावलापन एक दीवानगी ,उन्माद दिखलाई दिया है .जिसे हासिल करने के लिए ये कुछ भी तो करेंगे .डेली मेल ने इस खबर को प्रकाशित किया है .
हालत यह है कि सर्वे में शामिल हर दस लड़कों में से एक ज्यादा से ज्यादा मस्क्युँल्र (पेशीय दम ख़म वाले लुक्स )के लिए स्तीरोइड्स तक लेने को राज़ी हैं जबकी हरेक आठ में से एक लड़की डाईट पिल्स और विरेचक (laxatives)लेने को उद्विग्न है .
Central YMCA (यंग्स मेन क्रिस्चियन एसोशियेशन )की मुख्य कार्यकारीRosi Prescott (Chief executive) कहतीं हैं :ये मासूम कमसिन अपने होने दिखने लुक्स को लेकर बहुत ही अ सहज और अ -सुरक्षित महसूस करतें हैं .बॉडी इमेज को लेकर पशोपेश में हैं .भ्रमित हैं .इन्हें तुरता हल चाहिए इन समस्याओं के भले वे देर से चली आई उलझनों को न सुलझा पायें और हकीकत में घातक हों सेहत का सत्या नाश करने वाले तुरता समाधान हों ..यही वह उपकारी संस्था है जिसने इस सर्वे को कमीशन किया है .
हद तो यह है जो समस्या कल तक यंग गर्ल्स तक सीमित थी वह अब यंग बोइज /यंग मेन में जड़ ज़मा रही है .
इस ब्रितानी सर्वे में शामिल एक चौथाई लड़के लडकियां टी वी स्टार्स सा दिखने के लिए कोस्मेटिक सर्जरी तक करवाने को तत्पर हैं .५०%लडकियां तथा सर्वे में शरीक एक तिहाई लड़के अपनी छवि का मिलान छोटे परदे पर दिखने वाले करिश्माई पात्रों से कर रहें हैं .
सवाल है जो अ -प्राप्य है ,अ -वास्तविक है उसे वजूद में कैसे लाया जाए अपनाया जाए ?
मंगलवार, 29 नवंबर 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
5 टिप्पणियां:
ज़माना बदल गया है वीरुभाई जी ।
मत पूछो कि क्या क्या नहीं देखा है हमने ।
स्वस्थ शरीर तो वैसे ही अच्छा लगता है।
बहुत अच्छी पोस्ट।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति
सटीक ||
बधाई ||
एक टिप्पणी भेजें