बुधवार, 25 मई 2011

पोलिसिस -टिक ओवेरियन सिंड्रोम :पारिभाषिक शब्दावली .

ओवुलेशन (अंडक्षरण ):अंडाशय से पके हुए ह्यूमेन एग का रलीज होना ओव्यूलेशन है .ह्यूमेन एग तब रिलीज़ होता जब इसे घेरे रहने वाली केविटी (विवर या गुहा )-दी फोलिकिल ,ब्रेक्स ओपन .हारमोन का संकेत अंड -वाहिनी नालियों को मिलने पर ही ऐसा होता है .,इसका मुंह खुल जाता है ।
आखिरी मासिक चक्र के पहले दिन से शुरू करते हुएतकरीबन १४-१५ वें दिन यह फिमेल एग बाहर आता है फोलिकिल्स से .
जब अंड क्षरण का क्षण आता है तब ओवम (फिमेल एग /ह्यूमेन एग )अंड वाहनी नालियों में गति करने लगता है .तथा यहाँ गर्भाधान के लिए शुक्र से मिलन मनाने की प्रतीक्षा करता है .मिलन न हो पाने पर यह जाया चला जाता है ।
बहुत समय पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के माहिरों ने परिवार नियोजन उपाय के रूप में एक बिंदी बनाई थी जिसका रंग ओव्यूलेशन वाले दिन लाल से बदल कर नीला हो जाता है .इस दिन सम्भोग से बचने की सलाह दी जाती थी गर्भ निरोधी उपाय के रूप में .बाकी दिन फिर आज़ादी थी .
(ज़ारी ...)

कोई टिप्पणी नहीं: