शुक्रवार, 27 मई 2011

व्हाट इज सिकिल सेल ट्रेट?

सिकिल सेल ट्रेट :इस ट्रेट से ग्रस्त व्यक्ति में एक सिकिल सेल जीन होता है जो एक पेरेंट से मिलता है लेकिन उसी जीन की एक नोरमल कोपी (एक नोर्मल जीन) भी होता है जो दूसरे पेरेंट से मिलता है .इसी प्रकार इन लोगों में जिनमें यह सिकिल सेल ट्रेट होता है सिकिल हिमोग्लोबिन भी होता है नोर्मलहिमोग्लोबिन भी रहता है .यदि लक्षण मौजूद रहतें भी हैं तो चंद एक ,कभी कभार ही कुछ में मेडिकल कोम्प्लिकेसंस (चिकित्सा सम्बन्धी जटिलताएं )नजर आतीं हैं आम तौर पर ये लोग सामान्य जीवन बितातें हैं लेकिन अपनी संततियों को सिकिल सेल से ग्रस्त व्यक्ति की ही तरह सिकिल जीन थमा देतें हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: