शनिवार, 20 मार्च 2010

बेकार है मोर्निंग आफ्टर -पिल ?

मोर्निंग आफ्टर पिल का कुल मतलब अवांछित प्रेगनेंसी (गर्भावस्था )एवं यौन -संचारित रोगों से बचाव है .इन्ही दोनों मकसद के हासिल में नाकामयाब रही है -मोर्निंग -आफ्टर -पिल .भारत और अन्यत्र संपन्न अध्धय्यनों से अब तक यही नतीजे निकले हैं ,भले ही युवतियों को अग्रिम तौर पर मोर्निंग -आफ्टर -पिल मुहैया करवाई जाए .नतीज़ा वाही ढाक के तीन पात ।
११ ट्रायल्स का रिव्यू अभी हाल ही में प्रकाशित हुआ है जिसमे भारत के अलावा चीन स्वेडन और अमरीका से कुल ७६९५ महिलाओं ने शिरकत की थी .भले ही मोर्निंग आफ्टर पिल इन तमाम महिलाओं को अडवांस में ही दे दी गई ताकि दूर या पास की फार्मेसी का चक्कर ना लगाना पड़े .लेकिन अवांछित गर्भावस्था टाले ना टली।
यह भी पता चला जिन युवतियों के गर्भ धारण करने का जोखिम ज्यादा था उनके ही गोली खाना भूलने की संभावना ज्यादा बनी रही बरक्स उनके जिन्हें ऐसा जोखिम कमतर था ।
सन्दर्भ सामिग्री :"मोर्निंग आफ्टर पिल्स फेल तू कट प्रेगनेंसी रेट (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मार्च १९ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: