भगवान् कहते हैं कोई मेरे सम्मुख तो आये मैं उसके इस एक जन्म तो क्या कई जन्मों के पाप नष्ट कर देता हूँ-
अध्यात्म का प्रवाह कोई भेदभाव नहीं करता समदृष्टि ,समभाव ,समत्व लिए
रहता है सब के लिए -
मीर की ग़ज़लें उसी अंदाज़ में हम चूमते हैं ,
सूर के पद गुनगुनाकर जिस तरह से झूमते हैं।
मस्जिदों से प्यार उतना ही हृदय में है हमारे ,
जितने मंदिर मठ,गिरिजाघर हैं गुरूद्वारे।
किसी ने पूछा इस संसार में जानने योग्य वस्तु क्या है ?
रामहि केवल प्रेम पियारा ,
जान लेओ जोई जानन हारा।
हमारा राम तो बड़ा व्यापक राम है -
राम सच्चिदानंद दिनेशा ,
नाहिं ताहि मोह निक लवलेशा
राम का प्रेम शबरी का प्रेम है ,मर्यादा में रहता वह प्रेम है जिसमें केवट है ,वनवासी हैं ,जिसमें विकलांग है ,संसार के उपेक्षित वे लोग भी हैं जिन्होनें अपने जीवन को सफल बनाया।
इश्क़ मज़हब हो तो ज़ाहिब ,कुफ्र क्या ,इस्लाम क्या ,
हो कहीं काबा या बुतखाना ,किसी से काम क्या।
दिल में है काबा मेरे और इश्क है मेरी नमाज़ ,
चाहे जब चाहूँ कर लूँ अदा ,इसमें सुबह क्या और शाम क्या।
गुजराती शब्द है थाप -जिसका मतलब होता है थकान। कथा का उलटा होता है थाप -कथा सुन ने से थाप मिट जाता है।
वैष्णव जन तो तेने रे कहिये ,जे पीड़ पराई जाने रे
वैष्णव उसको कहते हैं जो दूसरों की पीड़ा का अनुभव करके उसको मिटाने की कोशिश करता है।उसके अभाव को मिटाने का प्रयत्न करता हो।
राम कथाकार आध्यात्मिक चिकित्सक होता है।
जब भी जीवन में कोई बड़ी उपलब्धि हो कोई आपकी प्रशंशा करे तो सर झुका लेना ,लंकादहन जैसी घटना घट गई समुद्र पार कर जाना - सब कुछ उसकी कृपा से होता ।
आप किए क्या होय।
भगावन की कृपा से ही यह हुआ है।
जब भगवान् को परशुराम अपशब्द बोलने लगते हैं गाली देते हैं तब भी वह विनम्रता पूर्वक कहते हैं -जिनकी इच्छा से सृष्टि में प्रलय लय और विलय होता है उससे -किसने धनुष को तोड़ा -पूछा परशुराम जी ने -
नाथ शम्भु धनु भंजन हारा ,
होइ कोई एक, दास तुम्हारा।
भूप सहस्र- दस एक ही बारा ,
लगे उठावन ,टरै न टरा।
इतने बड़े धनुष को भंग करने के बाद भी भगवान् राम कहते हैं आपकी कृपा से आपके बल से ही वह धनुष किसी आपके सेवन ने ही तोड़ा होगा। जब भी जीवन में किसी बड़ी उपलब्धि पर मन में गर्व आये -श्रीराम की विनम्रता को याद कर लेना।
गुरु वशिष्ठ कुल पूज्य हमारे ,
इनकी कृपा दनुज दनु मारे।
राम से जब माता कौशल्या पूछती हैं -सोचते हुए मेरे दोनों बालक इतने सुकुमार हैं इन्होनें रावण को कैसे मारा होगा तब राम यही कहते हैं गुरु की कृपा बरसती थी उसका सम्प्रेषण मेरे बाणों तक होता था मेरे बाणों में इतनी शक्ति कहाँ थीं।ये विनम्रता है मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की , दम्भ जिनका स्पर्श ही नहीं कर सकता।
विजय का श्रेय अपने आराध्य के चरणों में समर्पित करिये -गुरु को समर्पित करिए -मैं मैं मत करिये -मैंने ये किया ....वो किया
फक्र बकरे ने किया ,मैं के सिवाय कोई नहीं ,
मैं ही मैं हूँ इस जहां में दूसरा और कोई नहीं ,
हड्डी और चमड़ा जो था जिस्म -ए -गार में ,
कुछ लुटा ,कुछ पिसा ,कुछ बिक गया बाज़ार में ,
कुछ बिक गया बाज़ार में ,
रह गईं आँतें फ़क़त , मैं ,मैं सुनाने के लिए ,
रह गईं आतें फकत मैं ,मैं सुनाने के लिए ,
तो ले गया लद्दाख उसे ,धुनकी बनाने के लिए ,
जरब (जर्ब )से सोटे के जिस दम , तांत घबराने लगी ,
मैं के बदले तू ही तू की ,सदा आने लगी।
भारतीय संस्कृति कहती है -
तू को इतना मिटा के तू न रहे तुझमें द्वय की बू न रहे -
तत् त्वं असि -देखता तब तू
अपने भीतर देखता तो -अहम ब्रह्मास्मि को देखता और तब अगर
तू - विश्व को देखता तो -
सर्वं खल्विदं ब्रह्म -को देखता -यदि तुझमें तू न होता
राम कथा का सन्देश ?राम कथा सुनने का लाभ क्या है ?
राम ने अपने चरित की सारी लीलाएं लोकव्यवहार ,लोकमान्यताओं के आलोक में ही की हैं। राम का चरित हमारे लिए एक आचार संहिता के समान ही है जिसे सुनने से हमारा उत्थान और उन्नयन होता है।
भौतिक पदार्थों के प्रति हमारी आसक्ति जड़ है। यह जड़ता ही अहिल्या है जो हम सबके अंदर हैं।
सन्दर्भ -सामिग्री :
(१)https://www.youtube.com/watch?v=_1UZvf4IGu8
(२ )
अध्यात्म का प्रवाह कोई भेदभाव नहीं करता समदृष्टि ,समभाव ,समत्व लिए
रहता है सब के लिए -
मीर की ग़ज़लें उसी अंदाज़ में हम चूमते हैं ,
सूर के पद गुनगुनाकर जिस तरह से झूमते हैं।
मस्जिदों से प्यार उतना ही हृदय में है हमारे ,
जितने मंदिर मठ,गिरिजाघर हैं गुरूद्वारे।
किसी ने पूछा इस संसार में जानने योग्य वस्तु क्या है ?
रामहि केवल प्रेम पियारा ,
जान लेओ जोई जानन हारा।
हमारा राम तो बड़ा व्यापक राम है -
राम सच्चिदानंद दिनेशा ,
नाहिं ताहि मोह निक लवलेशा
राम का प्रेम शबरी का प्रेम है ,मर्यादा में रहता वह प्रेम है जिसमें केवट है ,वनवासी हैं ,जिसमें विकलांग है ,संसार के उपेक्षित वे लोग भी हैं जिन्होनें अपने जीवन को सफल बनाया।
इश्क़ मज़हब हो तो ज़ाहिब ,कुफ्र क्या ,इस्लाम क्या ,
हो कहीं काबा या बुतखाना ,किसी से काम क्या।
दिल में है काबा मेरे और इश्क है मेरी नमाज़ ,
चाहे जब चाहूँ कर लूँ अदा ,इसमें सुबह क्या और शाम क्या।
गुजराती शब्द है थाप -जिसका मतलब होता है थकान। कथा का उलटा होता है थाप -कथा सुन ने से थाप मिट जाता है।
वैष्णव जन तो तेने रे कहिये ,जे पीड़ पराई जाने रे
वैष्णव उसको कहते हैं जो दूसरों की पीड़ा का अनुभव करके उसको मिटाने की कोशिश करता है।उसके अभाव को मिटाने का प्रयत्न करता हो।
राम कथाकार आध्यात्मिक चिकित्सक होता है।
जब भी जीवन में कोई बड़ी उपलब्धि हो कोई आपकी प्रशंशा करे तो सर झुका लेना ,लंकादहन जैसी घटना घट गई समुद्र पार कर जाना - सब कुछ उसकी कृपा से होता ।
आप किए क्या होय।
भगावन की कृपा से ही यह हुआ है।
जब भगवान् को परशुराम अपशब्द बोलने लगते हैं गाली देते हैं तब भी वह विनम्रता पूर्वक कहते हैं -जिनकी इच्छा से सृष्टि में प्रलय लय और विलय होता है उससे -किसने धनुष को तोड़ा -पूछा परशुराम जी ने -
नाथ शम्भु धनु भंजन हारा ,
होइ कोई एक, दास तुम्हारा।
भूप सहस्र- दस एक ही बारा ,
लगे उठावन ,टरै न टरा।
इतने बड़े धनुष को भंग करने के बाद भी भगवान् राम कहते हैं आपकी कृपा से आपके बल से ही वह धनुष किसी आपके सेवन ने ही तोड़ा होगा। जब भी जीवन में किसी बड़ी उपलब्धि पर मन में गर्व आये -श्रीराम की विनम्रता को याद कर लेना।
गुरु वशिष्ठ कुल पूज्य हमारे ,
इनकी कृपा दनुज दनु मारे।
राम से जब माता कौशल्या पूछती हैं -सोचते हुए मेरे दोनों बालक इतने सुकुमार हैं इन्होनें रावण को कैसे मारा होगा तब राम यही कहते हैं गुरु की कृपा बरसती थी उसका सम्प्रेषण मेरे बाणों तक होता था मेरे बाणों में इतनी शक्ति कहाँ थीं।ये विनम्रता है मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की , दम्भ जिनका स्पर्श ही नहीं कर सकता।
विजय का श्रेय अपने आराध्य के चरणों में समर्पित करिये -गुरु को समर्पित करिए -मैं मैं मत करिये -मैंने ये किया ....वो किया
फक्र बकरे ने किया ,मैं के सिवाय कोई नहीं ,
मैं ही मैं हूँ इस जहां में दूसरा और कोई नहीं ,
हड्डी और चमड़ा जो था जिस्म -ए -गार में ,
कुछ लुटा ,कुछ पिसा ,कुछ बिक गया बाज़ार में ,
कुछ बिक गया बाज़ार में ,
रह गईं आँतें फ़क़त , मैं ,मैं सुनाने के लिए ,
रह गईं आतें फकत मैं ,मैं सुनाने के लिए ,
तो ले गया लद्दाख उसे ,धुनकी बनाने के लिए ,
जरब (जर्ब )से सोटे के जिस दम , तांत घबराने लगी ,
मैं के बदले तू ही तू की ,सदा आने लगी।
भारतीय संस्कृति कहती है -
तू को इतना मिटा के तू न रहे तुझमें द्वय की बू न रहे -
तत् त्वं असि -देखता तब तू
अपने भीतर देखता तो -अहम ब्रह्मास्मि को देखता और तब अगर
तू - विश्व को देखता तो -
सर्वं खल्विदं ब्रह्म -को देखता -यदि तुझमें तू न होता
राम कथा का सन्देश ?राम कथा सुनने का लाभ क्या है ?
राम ने अपने चरित की सारी लीलाएं लोकव्यवहार ,लोकमान्यताओं के आलोक में ही की हैं। राम का चरित हमारे लिए एक आचार संहिता के समान ही है जिसे सुनने से हमारा उत्थान और उन्नयन होता है।
भौतिक पदार्थों के प्रति हमारी आसक्ति जड़ है। यह जड़ता ही अहिल्या है जो हम सबके अंदर हैं।
सन्दर्भ -सामिग्री :
(१)https://www.youtube.com/watch?v=_1UZvf4IGu8
(२ )
1 टिप्पणी:
आदरणीय /आदरणीया आपको अवगत कराते हुए अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है कि हिंदी ब्लॉग जगत के 'सशक्त रचनाकार' विशेषांक एवं 'पाठकों की पसंद' हेतु 'पांच लिंकों का आनंद' में सोमवार ०४ दिसंबर २०१७ की प्रस्तुति में आप सभी आमंत्रित हैं । अतः आपसे अनुरोध है ब्लॉग पर अवश्य पधारें। .................. http://halchalwith5links.blogspot.com आप सादर आमंत्रित हैं ,धन्यवाद! "एकलव्य"
एक टिप्पणी भेजें