मंगलवार, 14 नवंबर 2017

Causes: क्या वजहें बनतीं हैं रूमेटिकार्थराइटिस की ?(Hindi lll)

Causes 

क्या वजहें बनतीं हैं रूमेटिकार्थराइटिस   की ?

अनेक में से उल्लेखित वजहें इस प्रकार हो सकतीं हैं :

(१)हमारे जोड़ों को घेरे रहने वाली झिल्ली के अस्तर को जब हमारा ही रोग -प्रति -रोधी तंत्र कुतर कुतर के खाने लगता है उसी पे निशाना साधने लगता है तब इस रोग के होने का वजन बढ़ जाता है। इस अस्तर चिकित्सा विज्ञान की भाषा में -सिनोवियम (synovium )कहा जाता है। इसे हमारी मातृ -भाषा में संधि -स्नेहिकी कह दिया जाता है क्योंकि यह हड्डियों के झिल्लीदार जोड़ से संबंध रखता है। झिल्लियों में द्रव की मौजूदगी के कारण जोड़ खुलकर हिलते डुलते हैं पूरी हरकत करते हैं फ़ुल रेंज आफ मूवमेंट में ,पूरी -हरकत परास में। 

सीनोवियम पर इस हमले के बाद इसकी मोटाई बढ़ने लगती है जो अंततया उपास्थियों और जोड़ के अंदर की हड्डी को ही क्षति पहुंचा सकता है। पहुंचाने लगता है। 
मांस पेशी को हड्डी (अस्थि )से जोड़ने वाली नस टेंडन या कंडरा कहलाती है। अलावा इसके टेंडन्स और कार्टिलेज (उपास्थियाँ )जो जोड़ को टेका लगाए रहतीं हैं कमज़ोर पद जाती हैं खिंचाव आने  लगता है इनमें। ऐसे में जोड़ ही विकृत हो जाता है उसकी कुदरती शक्ल ही बिगड़ने लगती है। जोड़ का संरेखण उसकी सिधाई (सीध  या एलाइनमेंट )ही खराब होने लगता है। 

ठीक -ठीक चिकित्सक यह नहीं बता सकते कि क्यों हमारा इम्यून सिस्टम ही इस रोग में बाग़ी हो जाता है। यद्यपि इसके पीछे कुछ आनुवंशिक घटक भी सक्रिय रहे हो सकते  हैं। यूं हमारे खानदानी अंश या जीवन-इकाइयां इस रोग के लिए सीधे -सीधे उत्तरदाई न भी रहीं हों रोग के प्रति सुरक्षा कवच में तो पर्यावरणी घटकों यथा किसी भी प्रकार के विषाणु या जीवाणु से पैदा  संक्रमण (वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन )आदि से सेंध लग ही जाती है ,अरक्षित रह जाता है हमारा रोग सुरक्षा कवच ,टूटने लगता है माहौली कारणों से भी जिनमें वायु प्रदूषण और धूम्रपान भी शरीक रहे हो सकते हैं। कौन जाने ?कौन गारंटी से हाँ या न कहे ?ऐसी ही माया है कुछ इस रोग की।  

सन्दर्भ -सामिग्री :

(१ )http://rawarrior.com/what-causes-rheumatoid-arthritis-to-trigger/

(२ )https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/rheumatoid-arthritis/symptoms-causes/syc-20353648

(३ )https://www.webmd.com/rheumatoid-arthritis/ss/slideshow-ra-overview(Please see this links ,it shows RA in pictures).  

(१ )

Treatments and drugs

By Mayo Clinic Staff

Gout

(३ )https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/gout/basics/treatment/con-20019400

(४ )https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/gout/basics/alternative-medicine/con-20019400

(५ )

Alternative medicine

By Mayo Clinic Staff

(६ )https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/gout/basics/lifestyle-home-remedies/con-20019400


Lifestyle and home remedies

By Mayo Clinic Staff

कोई टिप्पणी नहीं: