मिथ या यथार्थ :बड़ी बहु /दुल्हा बड़े भाग
अपवाद को नियम मान लेने की भूल न करें।
Playboy's Hugh Hefner ऐसे ही एक अपवाद हैं (रईस - पन के ).महज़ मिथ है यह मान लेना ,खूबसूरत युवतियां रईस बूढ़े की तरफ आकर्षित होती हैं .शुगर डैडी कहा ही ऐसे रईस बुजुर्ग को गया है जो यौन संबंधों के बदले कम उम्र हसीना को कीमती तोहफे और खूब सारा पैसा देता है .
यही बात रईस उम्रदराज़ मोतरमा पर भी लागू होती है ज़रूरी नहीं है खूबसूरत युवा उसकी तरफ आकर्षित ही होंवे।
यूनिवर्सिटी आफ कोलाराडो डेनवर के रिसर्चरों ने पता लगाया है जो अपने से खासा कम उम्र साथी का जीवन साथी के रूप में चयन करते हैं औसतन उनकी मासिक आय ,बोध सम्बन्धी क्षमताएं ,शैक्षिक स्तर ,रूप और नैन नक्श (व्यक्तित्व )भी कम ही आकर्षक होते हैं उम्र के हिसाब से संगत जोड़ों के बरक्स .
नतीजे इस परम्परा गत धारणा (विचार )के ठीक उलट हैं-बड़ी बहु /दुल्हा बड़े भाग .
तमाम उपलब्धियों शैक्षिक स्तर व्यावसायिक आमदनी ,रूप रंग और बौद्धिक क्षमताओं में ऐसे बे -मेल जोड़े पिछाड़ी ही रहे हैं ,अगाड़ी नहीं .अलबत्ता शोध कर्ताओं ने जोड़ीदारों की उम्र के ज़रूरी (मानक )अंतर का उल्लेख नहीं किया है .कितनी उम्र का फासला दोनों में इस प्रभाव की पुष्टि करता है इसका अध्ययन में ज़िक्र नहीं किया गया है .अलबत्ता एक आम चलन यह देखा गया जितना ज्यादा फासला उम्र का जोड़ीदारों में रहा उतना ही ज्यादा नकारात्मक सूचक (Negative indicators )प्रगटित हुए थे अध्ययन में शामिल अर्थशाश्त्रियों ने अमरीकी जनसंख्या रजिस्टर से १ ९ ६ ० से लेकर सन २ ० ० ० तक के तमाम आंकड़े जुटाए थे .
पहली शादी के वक्त जो उम्र थी ,आय थी शैक्षिक स्तर था उसी पर गौर किया गया था .(गोरे तो हर वीक एंड पे शादी करते हैं ).
पता चला जिन महानुभावों ने अपने से छोटे या उम्र में खासे बड़े जीवन साथी का चयन किया था वह अपेक्षाकृत कम पैसा कमाते थे बरक्स एक जैसी उम्र के जोड़ीदारों के ,अपनी उम्र के जीवन साथी से विवाह सूत्र में बंधे लोग इनसे ज्यादा कमा रहे थे .
हाई स्कूल के स्तर पर संपन्न परीक्षणों में इनकी मौखिक ,गणितीय ,अंकगणितीय प्रतिभा का जायजा भी लिया गया था .
अपने से अलग आयु वर्ग के युगल के साथ विवाह रचाने वाले इन परीक्षणों में पिछाड़ी रहे .हमउम्र जोड़ीदारों का परीक्षण में बेहतर प्रदर्शन रहा था .
जिनकी युगल उनसे कमसे कम आठ साल छोटीं थीं वह औसतन ऐसे प्रदर्शन में ८ .४ अंकों से पिछड़े हुए रहे बरक्स हम उम्र जोड़ीदारों के .
ऐसी ही बे -मेल जोड़ीदार वाली महिलाओं के प्रदर्शन में भी गिरावट दर्ज़ की गई लेकिन पुरुषों से कम .
भौतिक आकर्षण का जायजा इंटरव्यू के ज़रिये सर्वे द्वारा लिया गया .
सन्दर्भ -सामिग्री :-Cougars & sugar daddies ?More a myth than reality/THE TIMES OF INDIA ,MUMBAI ,MAY 8 ,2013 P21
अपवाद को नियम मान लेने की भूल न करें।
Playboy's Hugh Hefner ऐसे ही एक अपवाद हैं (रईस - पन के ).महज़ मिथ है यह मान लेना ,खूबसूरत युवतियां रईस बूढ़े की तरफ आकर्षित होती हैं .शुगर डैडी कहा ही ऐसे रईस बुजुर्ग को गया है जो यौन संबंधों के बदले कम उम्र हसीना को कीमती तोहफे और खूब सारा पैसा देता है .
यही बात रईस उम्रदराज़ मोतरमा पर भी लागू होती है ज़रूरी नहीं है खूबसूरत युवा उसकी तरफ आकर्षित ही होंवे।
यूनिवर्सिटी आफ कोलाराडो डेनवर के रिसर्चरों ने पता लगाया है जो अपने से खासा कम उम्र साथी का जीवन साथी के रूप में चयन करते हैं औसतन उनकी मासिक आय ,बोध सम्बन्धी क्षमताएं ,शैक्षिक स्तर ,रूप और नैन नक्श (व्यक्तित्व )भी कम ही आकर्षक होते हैं उम्र के हिसाब से संगत जोड़ों के बरक्स .
नतीजे इस परम्परा गत धारणा (विचार )के ठीक उलट हैं-बड़ी बहु /दुल्हा बड़े भाग .
तमाम उपलब्धियों शैक्षिक स्तर व्यावसायिक आमदनी ,रूप रंग और बौद्धिक क्षमताओं में ऐसे बे -मेल जोड़े पिछाड़ी ही रहे हैं ,अगाड़ी नहीं .अलबत्ता शोध कर्ताओं ने जोड़ीदारों की उम्र के ज़रूरी (मानक )अंतर का उल्लेख नहीं किया है .कितनी उम्र का फासला दोनों में इस प्रभाव की पुष्टि करता है इसका अध्ययन में ज़िक्र नहीं किया गया है .अलबत्ता एक आम चलन यह देखा गया जितना ज्यादा फासला उम्र का जोड़ीदारों में रहा उतना ही ज्यादा नकारात्मक सूचक (Negative indicators )प्रगटित हुए थे अध्ययन में शामिल अर्थशाश्त्रियों ने अमरीकी जनसंख्या रजिस्टर से १ ९ ६ ० से लेकर सन २ ० ० ० तक के तमाम आंकड़े जुटाए थे .
पहली शादी के वक्त जो उम्र थी ,आय थी शैक्षिक स्तर था उसी पर गौर किया गया था .(गोरे तो हर वीक एंड पे शादी करते हैं ).
पता चला जिन महानुभावों ने अपने से छोटे या उम्र में खासे बड़े जीवन साथी का चयन किया था वह अपेक्षाकृत कम पैसा कमाते थे बरक्स एक जैसी उम्र के जोड़ीदारों के ,अपनी उम्र के जीवन साथी से विवाह सूत्र में बंधे लोग इनसे ज्यादा कमा रहे थे .
हाई स्कूल के स्तर पर संपन्न परीक्षणों में इनकी मौखिक ,गणितीय ,अंकगणितीय प्रतिभा का जायजा भी लिया गया था .
अपने से अलग आयु वर्ग के युगल के साथ विवाह रचाने वाले इन परीक्षणों में पिछाड़ी रहे .हमउम्र जोड़ीदारों का परीक्षण में बेहतर प्रदर्शन रहा था .
जिनकी युगल उनसे कमसे कम आठ साल छोटीं थीं वह औसतन ऐसे प्रदर्शन में ८ .४ अंकों से पिछड़े हुए रहे बरक्स हम उम्र जोड़ीदारों के .
ऐसी ही बे -मेल जोड़ीदार वाली महिलाओं के प्रदर्शन में भी गिरावट दर्ज़ की गई लेकिन पुरुषों से कम .
भौतिक आकर्षण का जायजा इंटरव्यू के ज़रिये सर्वे द्वारा लिया गया .
सन्दर्भ -सामिग्री :-Cougars & sugar daddies ?More a myth than reality/THE TIMES OF INDIA ,MUMBAI ,MAY 8 ,2013 P21
4 टिप्पणियां:
सही कहा आपने, सुगर डैडी का असली मतलब आज समझ आया.:)
रामराम.
सर जी ,नए शब्दों ,और ज्ञान चक्षु खोलती नई और सुन्दर जानकारी, आँख खोलने वाली सुन्दर रचना
behatareen rachna ,apni tippnio ke sneh aur aashirvad se navazte rahne ki guzarish 1.shuny.2.aur bhi rachnaye inzar me hai
bahut hi sundar aur naveen jankari pradan kati prastuti
एक टिप्पणी भेजें