बुधवार, 8 मई 2013

A sex 'superbug' more lethal than AIDS

A   sex  'superbug' more lethal than AIDS

यौन संसर्ग से फैलने वाला एक रोग है गानरिया (Gonorrhoea).साइंसदानों ने अब इसकी एक ऐसी खतरनाक 

स्ट्रेन (रोग की एक किस्म )की इत्तला दी है जो एंटीबायटिक दवाओं के खिलाफ प्रतिरोध खड़ा कर चुकी है .बे -

असर सिद्ध कर दिया है गोनरिया की इस किस्म ने जीवाणुरोधी दवाओं को .

जापान में दो बरस पहले इसका सुपरबग मिला है .सुजाक की इस किस्म को एचआईवी -एड्स से भी ज्यादा 

खतरनाक बतलाया जा रहा है .

यह बहुत कम समय में बहुत अधिक आक्रामक रुख इख्तियार कर लेता है तथा जनसमुदाय में तेज़ी से फैलता 

है .

प्राकृत चिकित्सा के एक माहिर Dr Alan Christianson ने इस बाबत यौन फिरंगियों यौन यायावरी करने 

वालों को चेताया है .

ॐ शान्ति 

2 टिप्‍पणियां:

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

समय रहते चेतना ही सुरक्षित उपाय होगा.

रामराम.

Dr.NISHA MAHARANA ने कहा…

jagrookta jaruri hai ....