पहले पाठ में अटका हुआ नायक .
पहले पाठ में अटका हुआ नायक .
उत्तर प्रदेश की चुनावी पट कथा संपन्न हो चुकी है .लेकिन इस कथा का महा मंदमति नायक अब भी पुराने संवाद बोल रहा है .नाटक में कुछ पात्र नाटक समाप्त होने के बाद भी वही संवाद बोलते रहतें हैं .इन्हें अच्छा किरदार नहीं समझा जाता .
पहले पाठ में अटका नाटक अभी भी कह रहा है -"मैं उत्तर प्रदेश की खेतों सड़कों में दिखलाई देता रहूँगा ."
पहले पाठ में उसके गुरु ने उसे सिखलाया था :
(१)कमीज़ की आस्तीन ऊपर चढ़ाए रखना है .बाजू फडकाये रखना है .
(२)आक्रोश में आके बोलना है .
(३)बोलते समय मेज पे मुक्का मारना है .
(४)गुस्सा जतलाना है .
यह मंद मति बालक कई मर्तबा इतना उतावला हो जाता था कि अपनी बात कहके आगे बढ़ जाता था .चुनावी उम्मीदवार का परिचय करवाना ही भूल जाता था,चुनाव सभाओं में .
अब इस बेचारे को कोई यह नहीं बतला रहा -
भैया ये सभी चुनावी स्टंट थे जिनकी अब कोई ज़रुरत नहीं है .होली सो होली .आगे की सुधि ले .अब भैया दाढ़ी कटवा .सेव बना .मंद मति राजकुमार की भूमिका में लौट आ .
कुसूर चेले का नहीं गुरु घंटाल का है जिसने दूसरा पाठ आदिनांक नहीं सिखलाया है .बेचारा नायक पहले पाठ में ही अटका हुआ है .
लेवल :बुरा न मानो होली है .
राम राम भाई !होली मुबारक भाई !
नुश्खे सेहत के :चेहरे से होली के रंग उतारने के लिए रूई के फाये को सरसों (मस्टर्ड आयल )या फिर गोले के तेल (कोकोनट आयल ) से संसिक्त करके स्तेमाल में लीजिये .आहिस्ता आहिस्ता रंग उतारिये .लेकिन होली खेलने से पहले चेहरे और हाथ पैरों पे तेल मलके चमड़ी के रंध्रों (फेफड़ों )को अवरुद्ध न करें .इससे बाद में पेचीलापन आ सकता है 'Dermatitis' हो सकती है .होली के आम रंगों में खतरनाक रसायनों का डेरा हो सकता है .ओरगेनिक कलर्स की और बात है .
'Dermatitis' चमड़ी का ऐसा रोग है जिसमें त्वचा लाल ,सूजन युक्त और दर्दीली हो जाती है .
'Dermatitis' is inflammation of the skin from any cause ,resulting in a range of symptoms such as redness ,swelling ,itching ,or blistering.
कमर दर्द से छुटकारे के लिए रोजाना १५-२० बादाम खाइए .स्किन समेत खाइए रात को भिगोकर छिलका मत हटाइये .छिलके में ही कोलेस्ट्रोल कम करने वाले जादुई रेशें हैं .
राम राम भाई !राम राम भाई !
नुश्खे सेहत के :
अनार का जूस रक्त चाप को कम करता है .कोलेस्ट्रोल (खून में घुली चर्बी )को घटाता है तथा धमनियों की हिफाज़त करता है .
Pomegranate juice lowers blood pressure ,cholesterol and protects the arteries .
घुटने के दर्द में राहत के लिए :
घुटने के दर्द में राहत के लिए अपनी खुराक में शामिल कीजिये पालक ,अदरक ,प्याज और संतरे का जूस .
To relieve knee pain ,include spinach ,ginger ,onions and orange juice in your diet.
राम राम भाई !राम राम भाई !
नुश्खे सेहत के :
त्वचा को कान्तिमान बनाए रखने के लिए रात को भिगोये गये चार पांच बादाम छिलका उतारकर पीसकर आधा टेबुल स्पून शहद मिलाकर त्वचा पर मल लीजिए .
For glowing skin ,apply a paste of 4-5 soaked almonds and half a table spoon of honey.
मुहांसों के निशानों से छुटकारा पाने के लिए ताज़ा पके हुए लाल टमाटरों का पेस्ट पंद्रह मिनिट तक मलिए .
Tomato is the best remedy for facial pimple marks.Apply tomato paste for 15 minutes .
उत्तर प्रदेश की चुनावी पट कथा संपन्न हो चुकी है .लेकिन इस कथा का महा मंदमति नायक अब भी पुराने संवाद बोल रहा है .नाटक में कुछ पात्र नाटक समाप्त होने के बाद भी वही संवाद बोलते रहतें हैं .इन्हें अच्छा किरदार नहीं समझा जाता .
पहले पाठ में अटका नाटक अभी भी कह रहा है -"मैं उत्तर प्रदेश की खेतों सड़कों में दिखलाई देता रहूँगा ."
पहले पाठ में उसके गुरु ने उसे सिखलाया था :
(१)कमीज़ की आस्तीन ऊपर चढ़ाए रखना है .बाजू फडकाये रखना है .
(२)आक्रोश में आके बोलना है .
(३)बोलते समय मेज पे मुक्का मारना है .
(४)गुस्सा जतलाना है .
यह मंद मति बालक कई मर्तबा इतना उतावला हो जाता था कि अपनी बात कहके आगे बढ़ जाता था .चुनावी उम्मीदवार का परिचय करवाना ही भूल जाता था,चुनाव सभाओं में .
अब इस बेचारे को कोई यह नहीं बतला रहा -
भैया ये सभी चुनावी स्टंट थे जिनकी अब कोई ज़रुरत नहीं है .होली सो होली .आगे की सुधि ले .अब भैया दाढ़ी कटवा .सेव बना .मंद मति राजकुमार की भूमिका में लौट आ .
कुसूर चेले का नहीं गुरु घंटाल का है जिसने दूसरा पाठ आदिनांक नहीं सिखलाया है .बेचारा नायक पहले पाठ में ही अटका हुआ है .
लेवल :बुरा न मानो होली है .
राम राम भाई !होली मुबारक भाई !
नुश्खे सेहत के :चेहरे से होली के रंग उतारने के लिए रूई के फाये को सरसों (मस्टर्ड आयल )या फिर गोले के तेल (कोकोनट आयल ) से संसिक्त करके स्तेमाल में लीजिये .आहिस्ता आहिस्ता रंग उतारिये .लेकिन होली खेलने से पहले चेहरे और हाथ पैरों पे तेल मलके चमड़ी के रंध्रों (फेफड़ों )को अवरुद्ध न करें .इससे बाद में पेचीलापन आ सकता है 'Dermatitis' हो सकती है .होली के आम रंगों में खतरनाक रसायनों का डेरा हो सकता है .ओरगेनिक कलर्स की और बात है .
'Dermatitis' चमड़ी का ऐसा रोग है जिसमें त्वचा लाल ,सूजन युक्त और दर्दीली हो जाती है .
'Dermatitis' is inflammation of the skin from any cause ,resulting in a range of symptoms such as redness ,swelling ,itching ,or blistering.
कमर दर्द से छुटकारे के लिए रोजाना १५-२० बादाम खाइए .स्किन समेत खाइए रात को भिगोकर छिलका मत हटाइये .छिलके में ही कोलेस्ट्रोल कम करने वाले जादुई रेशें हैं .
राम राम भाई !राम राम भाई !
नुश्खे सेहत के :
अनार का जूस रक्त चाप को कम करता है .कोलेस्ट्रोल (खून में घुली चर्बी )को घटाता है तथा धमनियों की हिफाज़त करता है .
Pomegranate juice lowers blood pressure ,cholesterol and protects the arteries .
घुटने के दर्द में राहत के लिए :
घुटने के दर्द में राहत के लिए अपनी खुराक में शामिल कीजिये पालक ,अदरक ,प्याज और संतरे का जूस .
To relieve knee pain ,include spinach ,ginger ,onions and orange juice in your diet.
राम राम भाई !राम राम भाई !
नुश्खे सेहत के :
त्वचा को कान्तिमान बनाए रखने के लिए रात को भिगोये गये चार पांच बादाम छिलका उतारकर पीसकर आधा टेबुल स्पून शहद मिलाकर त्वचा पर मल लीजिए .
For glowing skin ,apply a paste of 4-5 soaked almonds and half a table spoon of honey.
मुहांसों के निशानों से छुटकारा पाने के लिए ताज़ा पके हुए लाल टमाटरों का पेस्ट पंद्रह मिनिट तक मलिए .
Tomato is the best remedy for facial pimple marks.Apply tomato paste for 15 minutes .
8 टिप्पणियां:
Sparkling colours of HOLI may paint your life in the way to make you prestigious,honourable and lovable all around.Happy Holi.
मंद मति बालक.......ha ha ha ha......
चले चकल्लस चार-दिन, होली रंग-बहार |
ढर्रा चर्चा का बदल, बदल गई सरकार ||
शुक्रवारीय चर्चा मंच पर--
आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति ||
charchamanch.blogspot.com
.
वाह वाऽऽहऽ… वीरू भाई जी , धो डाला बेचारे 'मंदमति राजकुमार' को …
जवाब नहीं आपका …
इसे कहते हैं-देखन में छोटे लगे घाव करे गंभीर :)
रोचक लघु पोस्ट के लिए आभार !
होली के दिन गंभीर बात को भी कोई गंभीरता से नहीं लेगा :)
हिंदुस्तान के चेहरे पर उभर आए इन दाग-धब्बों फोड़े-फुंसियों कील-मुहासों का उपाय बताएं तो मेहरबानी होगी …
**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥
~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
****************************************************
♥ होली ऐसी खेलिए, प्रेम पाए विस्तार ! ♥
♥ मरुथल मन में बह उठे… मृदु शीतल जल-धार !! ♥
आपको सपरिवार
होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
- राजेन्द्र स्वर्णकार
****************************************************
~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥
सटीक व्यंग्य ....
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ .
रोचक!!
उत्साह व रंगो के पावन होली पर्व पर असीम शुभकामनाएँ
रोचक और ज्ञानवर्द्धक जानकारी।
एक टिप्पणी भेजें