रविवार, 9 अक्तूबर 2011

Why pancreatic cancer is so deadly

क्यों इतना मारक होता है अग्नाशय कैंसर ?
माहिरों के अनुसार इसके ९५ %मरीज़ इससे मारे जातें हैं .उम्र बढ़ने के साथ -साथ अग्नाशय कैंसर के खतरे का वजन भी बढ़ता जाता है .एक ओब्लोंग ओरगेन है हमारा अग्नाशय (पैनक्रियाज़ )जिसकी लम्बाई इसकी चौड़ाई से ज्यादा होती है.यह उदर में गहरे धंसा रहता है ।
The pancreas is an oblong organ that lies deep in the अब्दोमें
कितनी किस्में हैं अग्नाशय कैंसर की ?

(१)एग्जोक्राइन ट्यूमर तथा
(२)ऐंडोक्राइन ट्युमर ।
कम्प्यूटिंग जगत के बादशाह मैकपुरुष के महाप्रयाण के बाद दुनिया भर का ध्यान कैंसर की इस घातक प्राणलेवा किस्म की ओर जाना स्वाभाविक है ।
अग्नाशय कैंसर की बहुत ही बिरली किस्म होती है -न्यूरोऐंडोक्राइन ट्यूमर - एपिल इंक के सहसंस्थापक स्टीव जाब्स इसी से ग्रस्त थे .Dr. Michaela Banck,के अनुसार अग्नाशय कैंसर की ओर आदिनांक कोई ख़ास तवज्जो दी भी नहीं गई है .फोकस में नहीं रहा है माहिरों की यह कैंसर .आप मायो क्लिनिक में कैंसर चिकित्सा खासकर न्यूरोऐंडोक्राइन ट्यूमर के माहिर हैं
काश इस पर भी बड़ी आंत और स्तन कैंसर की तरह तवज्जो दी गई होती .इस विरल किस्म के प्रबंधन के लिए एक्टिविस्ट्स ने पर्याप्त फंड जुटाए होते .तो परिदृश्य आज जितना भयावह नहीं होता .
फेफड़ा ,बड़ी आंत और स्तन कैंसर के बाद अमरीका में पैन्क्रियेतिक कैंसर मौत की चौथी बड़ी वजह बना हुआ है .जीवन भर में इसके होने की संभावना ७१ के पीछे एक आंकी गई है ।
अमरीका भर में इस बरस यह पैनक्रिएतिक कैंसर रोग निदान ४४०३० लोगों के मामले में किया जा सकता है .अमरीकी कैंसर संघ के मुताबिक़ इसकी चपेट में आकर ३७६६० लोग मारे जायेंगे ।
इसके ९५%फीसद मरीज़ मारे जातें हैं क्योंकि इसके शुरूआती चरणों में किसी भी किस्म के लक्षण प्रगट नहीं होते .जबकी इस चरण में इसका कामयाबी से इलाज़ हो सकता है ।
लक्षणों का प्रगटीकरण तब होता है जब रोग बहुत बढ़ चुका होता है और नतीज़न एब्डोमिनल पैन और जौंडिस घेर लेती है ।
फिल वक्त जनरल स्क्रीनिंग टूल्स ,रोग निदान की आमफ़हम साधन और उपकरण भी नहीं हैं ।
बेशक गत १५-२५ सालों के दरमियान इसके होने की दर मर्दों और औरतों दोनों में ही थोड़ा कम हुई है .
उम्र बढ़ने के साथ इस रोग का ख़तरा बढ़ता जाता है .ज्यादातर रोगी ४५ बरस से ऊपर उम्र के हैं जबकी तकरीबन ९०%५५ के ऊपर के .जबकी रोग निदान यानी रोग के पता चलने डायग्नोज़ होने की औसत उम्र ७२ बरस बनी हुई है ।
मर्दों में इसके होने की दर धूम्रपान के चलते औरतों के बरक्स थोड़ा ज्यादा ही रहती है .अतीत में यह फासला औरत और मर्दों को होने वाले कैंसर की रेट्स में फर्क और भी ज्यादा था क्योंकि औरतों में तब धूम्रपान का चलन इतना नहीं था .नस्ल से भी इस अंतर का सम्बन्ध रहा है .अफ़्रीकी अमरीकी इससे अपेक्षाकृत ज्यादा ग्रस्त देखे गएँ हैं ,गोरों के बनिस्पत .
शायद इसकी वजह इन मर्दों में धूम्रपान का ज्यादा चलन तथा इनका अधिकाधिक मधुमेह की चपेट में होना तथा काली औरतों का मोटापा बन रहा है .लेकिन यह मात्र एक कयास भर है ।

Why pancreatic cancer is so deadly


Steve Jobs had a pancreatic neuroendocrine tumor. Apple Inc. announced his death Wednesday.
Steve Jobs had a pancreatic neuroendocrine tumor. Apple Inc. announced his death Wednesday.
STORY HIGHLIGHTS
  • About 95 percent of people with pancreatic cancer die from it, experts say
  • As people age, the risk of developing pancreatic cancer goes up
  • The pancreas is an oblong organ that lies deep in the abdomen
  • There are two types of pancreatic cancer: exocrine tumors and endocrine tumors

(CNN) -- As the technology world mourns computing visionary and Apple, Inc. co-founder Steve Jobs, it's worth taking a closer look at the disease he publicly battled.

Jobs had a rare form of pancreatic cancer called a neuroendocrine tumor. Patrick Swayze, Joan Crawford, Margaret Mead and Luciano Pavarotti all died from a more common form of pancreatic cancer, called adenocarcinoma. Supreme Court Justice Ruth Bader Ginsburg underwent surgery for pancreatic cancer in February 2009 and, 18 days later, returned to the bench.

"Right now, pancreatic cancer is getting publicity, but it's a neglected disease," said Dr. Michaela Banck, medical oncologist at the Mayo Clinic, who treats patients with neuroendocrine tumors. "It doesn't draw the same attention as colon cancer and breast cancer. Activist groups raise small amounts of money, since it's a rare disease. It's a complicated disease. We don't have enough money to make progress as fast as we'd like to."

Who gets pancreatic cancer

Pancreatic cancer is the fourth-leading cause of death from cancer in the United States, after lung, colon and breast cancer. The lifetime risk of developing it is about 1 in 71. This year, about 44,030 people will be diagnosed with pancreatic cancer, and the disease will kill about 37,660 people, according to the American Cancer Society.

About 95 percent of people with pancreatic cancer die from it, experts say. It's so lethal because during the early stages, when the tumor would be most treatable, there are usually no symptoms. It tends to be discovered at advanced stages when abdominal pain or jaundice may result. Presently, there are no general screening tools.

Rates of pancreatic cancer have dropped slightly among men and women over the past 15 to 25 years.

As people age, the risk of developing pancreatic cancer goes up. Most patients are older than 45, and nearly 90% are older than 55. The average age at diagnosis is 72.

Men have a slightly higher likelihood of developing pancreatic cancer than women, which may partly result from increased tobacco use in men. In the past, when men more commonly smoked than women, the gender gap was wider.

There is also a noted association with race: African-Americans are more likely to develop pancreatic cancer than whites. Doctors don't know why, but speculate that higher rates of men smoking and having diabetes, and women being overweight, may contribute to that association.

What are the types of pancreatic cancer?

The pancreas is an oblong organ that lies deep in the abdomen, and is an integral part of both the digestive and endocrine system. It secretes hormones to regulate the body and also digestive enzymes to break down food.

There are two types of pancreatic cancer: exocrine tumors and endocrine tumors.

Exocrine tumors are the majority of pancreatic cancers, and the most common form is called adenocarcinoma, which begin in gland cells, usually in the ducts of the pancreas. Swayze died from this kind of pancreatic cancer. These tumors tend to be more aggressive than neuroendocrine tumors, the kind that Jobs had, but if caught early enough they can be treated effectively with surgery.

Pancreatic neuroendocrine tumors constitute only 1% of all pancreatic cancers. They can be benign or malignant, but the distinction is often unclear and sometimes apparent only when the cancer has spread beyond the pancreas.

The five-year survival rate for neuroendocrine tumors can range from 50% to 80%, compared with less than 5% for adenocarcinoma.

More advanced tumors have a higher risk of recurrence, and can spread to the liver, said Dr. Steven Libutti, pancreatic cancer expert and director of the Montefiore-Einstein Center for Cancer Care in the Bronx.

Treatment options

Pancreatic cancer is usually controllable only through removal by surgery, and only if found before it has spread, according to the National Cancer Institute. Palliative care can help a patient's quality of life if the disease has spread.

Two new drugs approved this year may help patients with pancreatic neuroendocrine tumors. They are believed to suppress the blood supply and metabolism of the tumor cells. That's good progress since, a year ago, the standard of care was chemotherapy, Banck said.

Everolimus, marketed by Novartis as Afinitor, received U.S. Food and Drug Administration approval to treat pancreatic neuroendocrine tumors and prevents transplant rejection. Potential side effects are serious, however: lung or breathing problems, infections and renal failure, which may lead to death.

Sunitinib malate, marketed by Pfizer as Sutent, is prescribed for the treatment of pancreatic neuroendocrine tumors, as well as, kidney cancer and GIST, a rare cancer of the bowel, esophagus or stomach. As with everolimus, there are risks to consider: it can cause liver problems and death.

Given that Jobs underwent surgery to remove his tumor in 2004 and died in 2011, his seven-year survival after treatment is consistent with the average survival for these kinds of tumors, Libutti said.

If pancreatic cancers are detected early, that may increase the odds of survival, but it also depends on how aggressive the particular tumors are in a patient. If surgery leaves behind microscopic aggressive tumor cells, they can cause a recurrence of cancer.

Jobs also underwent a liver transplant in Tennessee in 2009, which is "cutting edge stuff" for when neuroendocrine tumors spread, said Dr. Maged Rizk, director of the Chronic Abdominal Pain Center at the Cleveland Clinic who specializes in gastroenterology and hepatology.

Did Steve Jobs' money buy him a faster liver transplant?

But because it's so rare, there isn't a lot of evidence to support the transplant as a cure; the procedure could extend life, but immunosuppression drugs may allow any remaining cancer to grow faster, doctors say. And a European study found that the majority of patients who underwent liver transplant for this type of tumor had recurrence of the disease.

But many pancreatic cancers are detected in later stages because when the tumor is small, it often does not produce symptoms. As they grow, adenocarcinomas can obstruct the ducts from the liver and cause severe back pain. Neuroendocrine tumors sometimes produce insulin, so a patient's first symptoms could be low glucose levels. But most tumors do not produce hormones, Libutti said.

There are two rare genetic syndromes -- multiple endocrine neoplasia type 1 (MEN1) and Von Hippel-Lindau syndrome (VHL) -- that increase the risk of pancreatic neuroendocrine tumors. Other than that, though, it's unclear whether having a family member with pancreatic cancer increases an individual's risk.

Pancreatic cancer struck former President Jimmy Carter's family hard. He lost his father and all of his siblings, brother Billy and sisters Ruth Carter Stapleton and Gloria Carter Spann.

The future of treatment

Researchers are working on better understanding the way in which pancreatic tumors grow and spread, Libutti said.

"There are a number of agents that are being looked at in clinical trials that focus on pathways that may allow pancreatic cancer to evade normal processes," Libutti said.

One is an antibody that blocks a particular protein called PD-1 on the surface of pancreatic cancer, meaning chemotherapies would be more effective because there would be an enhanced immune response against the tumor. That work is being done by the National Cancer Institute.

Libutti's lab is working on targeted nanoparticle therapies for metastatic neuroendocrine tumors. The idea is that tiny particles are coated with material that hones in on tumor cells and delivers drugs to kill them without harming healthy tissue, reducing the toxicity to the body in general. This research is still in animal models.

"We're hopeful that in the not-too-distant future, we'll be ready to move into clinical trials," he said.

Another line of research is focused on finding biomarkers of pancreatic cancer so that a simple blood or urine test could be developed. Unlike screenings for other conditions such as colon, breast and prostate cancers, there is no routine way to see whether a patient has a tumor in the pancreas.

The future of medicine to help people with pancreatic cancer will involve genetics, said Banck. This would involve matching a person's particular type of tumor using genomic information with treatment.

"What's going to make real difference in the future is the revolution of the genomic era," she said।


चन्द्रमा पर हैं टिटेनियम के असीमित भण्डार .

Titanium treasure found on Moon :
अमरीकी चन्द्र अन्वेषी ऑर्बिटर ने अपने एक ख़ास कैमरे से चन्द्रमा का जो अद्यतन नक्शा माहिरों को उपलब्ध करवाया है उससे इल्म हुआ है कि चन्द्रमा पर पृथ्वी से दस गुना ज्यादा टिटेनियम धातु मौजूद है .शुक्रिया अदा कीजिए अमरीकी -
Lunar Reconnaissance Orbiter का जिसने यह ताज़ा नक्शा मुहैया करवाया है ।
जहां तक मजबूती का सवाल है टिटेनियम स्टील की तरह फौलादी है लेकिन वजन में आधा ही है इसीलिए इसका अलग महत्व है .अलावा इसके यह बेशकीमती है ।
यकीन मानिए चन्द्रमा पर एक दिन इसकी खदानों का काम बड़े पैमाने पर चलेगा .

Cellphone addicts suffer from 'text neck'

Cellphone addicts suffer from 'text neck'
Flexing The Neck For Extended Periods Of Time Can Lead To Arthritic Damage :Experts
गंभीर भौतिक और मानसिक कष्टदायक एक मेडिकल कंडीशन है - 'text neck'जो नतीजा बन रही है मोबाइल फोन पर घंटों टेक्स्ट मेसेजिंग करते रहने का ।
माहिरों के अनुसार तवज्जो न देने पर ,इलाज़ की अनदेखी करने पर यह arthritic damage की पूर्व स्थिति भी बन सकती है .बेहतर हो इसका समय रहते समाधान कर लिया जाए
गुरु गंभीर मामलों में पेशी (मसल )का इस झुकी हुई रंगत में अनुकूलन भी हो सकता है .फिर गर्दन ऊपर उठाए न बने ।
In severe cases the muscles could eventually adapt to fit the flexed position ,making it painful to straighten the neck.
स्मार्ट फोन और tablet कम्प्यूटर्स के चलन के साथ ही "'text neck'"से पीड़ित लोगों की तादाद बढती गई है .
वास्तव में परमात्मा ने गर्दन के जोड़ों और ऊतकों को झुकने झुके रहने के लिए डिजाइन नहीं किया था जैसे हमें बैठे बैठे काम करने के लिए नहीं बनाया गया था और घंटों बेमतलब मोबाइल पर झुके रहना ही इस एफ्लिक्शन दुखदाई हालत और हालात की वजह बन रही है ।
आखिर टकटकी लगाके मोबाइल के स्क्रीन को लगातार तकते रहने की कीमत तो अदा करनी पड़ेगी .जोड़ों और ऊतकों पर बनने वाला दवाब कुछ तो रंग लाएगा ।
गर्दन का कुदरती घुमाव कर्वेचर भी इस लत के चलते तबदील हो सकता है रिवर्स भी हो सकता है जो एक बेहद मारक और त्रासद स्थिति होती है ।
नियमित व्यायाम के द्वारा ही इस एफ्लिक्शन से बचा सकता है ।
ख़तरा बच्चों के लिए और भी ज्यादा बना हुआ है क्योंकि बालकों के सिर शरीर की कद काठी के बनिस्पत और भी ज्यादा बड़े होतें हैं .


'Traffic pollution linked to reduced fetal growth'

'Traffic pollution linked to reduced fetal growth'
एक ,नवीन अध्ययन से पता चला है कि ट्रेफिक एमिशन वाहनों के एग्जास्ट से निकलता उत्सर्जन गर्भस्थ की बढवार को असर ग्रस्त करके लो बर्थ वेट ,स्मालर बेबीज़ की वजह बनता है .यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चरों ने अपने इस अध्ययन में पता लगाया है कि उन माताओं के नवजातों का वजन औसतन ५८ ग्राम कम रहा जो ऐसे इलाकों में रह रहीं थीं जहां की हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड प्रदूषण मझोले दर्जे का था ।
रिसर्चरों नेट्रेफिक एमिशन से पैदा वायु प्रदूषण के स्तर की जांच ऐसे इलाकों में की जहां उद्योगिक गतिविधियाँ अपेक्षाकृत कम थीं .
२००० और २००६ के दरमियान १००० माताओं के बर्थ रिकार्डों को खंगाला गया .पता चला इनके नवजात अपेक्षाकृत स्मालर रह गए थे ।


'Teens ' brains don't work properly

'Teens ' brains don't work प्रोपरली
वय:संधि स्थल (किशोरावस्था )में किशोर किशोरियों का दिमाग ठीक से काम नहीं करता इसीलिए माँ बाप को उम्र के इस सौपान में किशोर -किशोरियों के साथ ज्यादा डाट डपट नहीं करनी चाहिए .बेड टेम्पर्ड एडोलिसेंट्स को नजर अंदाज़ करना ही अच्छा .एक ताज़ा शोध के अनुसार उम्र के इस पड़ाव में वह प्रक्रिया बाधित होने लगती है जिसके तहत दिमाग नव कोशाओं का निर्माण करता है .इसके नाटकीय नतीजे निकलते हैं .केवल व्यवहार सम्बन्धी समस्याएं ही इस दरमियान आड़े नहीं आती शिजोफ्रेनिया जैसे मानसिक रोग भी पैदा हो सकतें हैं .बड़ी नाज़ुक होती है यह उम्र इन रोगों के ट्रिगर के लिए ,जो बालिग़ होने पर अपना पूरा चेहरा दिखला देतें हैं ।
अखबार डेली मेल ने इस रिसर्च को छापा है ।
चूहों पर की गई आजमाइशों से इल्म हुआ है कि दिमागी कोशाओं के निर्बाध विकास की प्रक्रिया को यदि रोक दिया जाए इस प्रक्रिया में बाधा खड़ी हो जाए तब चूहों का व्यवहार गंभीर रूप से असामाजिक हो जाता है ।
रिसर्चरों ने अपना ध्यान न्यूरोजिनेसिस पर संकेंद्रित किया .यही वह प्रक्रिया है जिसके तहत जन्म के बाद दिमाग के खासुल ख़ास हिस्सों में नै कोशिकाएं पैदा होतीं हैं .बाल्यकाल और वय:संधि स्थल (एडोलिसेंस ) पर यह प्रक्रिया द्रुत रफ़्तार पकड़ लेती है ।
प्रोफ़ेसर एरी काफ्फमन कहतें हैं सामाजिक विकास को आणविक स्तर पर बूझने समझने में इस अध्ययन का विशेष महत्व है ।
मेच्युर चूहों की सहज प्रवृत्ति होती है अजनबी चूहों के साथ अधिक समय बिताने उनके साथ क्रिया -प्रति -क्रिया इन्टेरेक्त करने की ,सहज होने की लेकिन यह तभी मुमकिन होता है जब वय:संधि स्थल पर न्यूरोजिनेसिस में व्यवधान पैदा न हुआ हो ।
जिनमें यह प्रक्रिया एडोलिसेंस में बाधित हो जाती है वह बालिग़ होने पर अजनबियों से बचके निकलते हैं .दूसरों की सामाजिक पहल पर भी ये छिटकते हैं .ये ऐसा दिखते भालते हैं जैसे जो करीब आने की कोशिश कर रहा है उसे ये जानते ही नहीं ,कन्नी काटतें हैं ,उससे .
Neurogenesis :The formation and development of nerve cells is called neurogenesis .

Babies can smell mom's milk

Babies can smell mom's मिल्क
जैसे हमें सुस्वादु भोजन की भनक लग जाती है उसके रूप रस गंध वेपर से वैसे ही नवजात और दुधमुंहे शिशु माँ के दूध की गंध दूर से ही जांच लेतें हैं .भांप लेतें हैं .फ्रांस के नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च के शोध कर्ताओं के अनुसार नवजातों की घ्राण शक्ति सूंघने की क्षमता उन्हें माँ के पयोधरों , वक्ष स्थल तक तक पहुंचा देती है
वजह बनती हैं वे नन्नी नन्नी ग्रंथियां जो चूचुक पर मौजूद रहतीं हैं अतिसूक्ष्म उभारों के रूप में .इनमे से दूध की गंध रिसती रहती है .जिसे शिशु की संवेदी नाक ताड़ लेती है और बस वह मचलने लगता है दूध के लिए और आपसे आप वहां तक पहुँच जाता है
स्तन पान करने वाले शिशु उन माताओं से ज्यादा पोषण प्राप्त करतें हैं जिनके स्तनों पर इन ग्रन्थियों की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा होती है .छोटे छोटे बम्प्स के रूप में ये ग्रंथियां नंगी आँखों से भी दिखलाई दे जातीं हैं
रिसर्चरों के अनुसार इसी गंध का स्तेमाल उन समयपूर्व जन्मे शिशुओं(प्रिमीज़ ) को स्तनपान सिखलाने में किया जा सकता है जिन्हें किसी वजह से ट्यूब फीडिग देनी पड़ती है .(जो शिशु ३६ सप्ताह से भी पहले )ही पैदा हो जातें हैं वे प्रिमीज़ कहलातें हैं .इन्हें इन्क्युबेटर में रखना पड़ता है ट्यूब फीड किया जाता है
धीरे धीरे ये शिशु भी इन गंधों के सहारे स्तन पान सीख जातें हैं .और कुशलतापूर्वक दुग्ध पान करने लगतें हैं
हम जानतें हैं गर्भावस्था में "एरियोलर ग्लेंड्स "संख्या में बढ़ जातीं हैं कभी कभार इनमे से कुछ तरल रिसने भी लगता है .यह तरल चमड़ी को चिकनाने का काम करता रहता है .
अब ऐसा प्रतीत होता है इस रिसाव का मुख्य ध्येय बच्चे की भूख खोलना है उसे रिझाना ललचाना है .गंधों के जादू से बांधे रहना है
न्यू -साइंटिस्ट पत्रिका में इस शोध के नतीजे प्रकाशित हुएँ हैं .अध्ययन में १२१ महिलाओं को शरीक किया गया .इनके चूचुक पर मौजूद ग्लेंड्स की गणना की गई .प्रसव के तीन दिन तक यह जांच की गई
जिन महिलाओं के प्रत्येक स्तन पर नौ से ज्यादा ग्रंथियां थीं उनमे दूध जल्दी तैयार हुआ ज्यादा मात्रा में बना .बनिस्पत उनके जिनमें यह संख्या नौ से कम थी तथा इनके शिशु भी पर्याप्त पोषित हुए .इनके वजन में अपेक्षाकृत जल्दी वृद्धि दर्ज़ की गई .जो महिलायें पहली मर्तबा ही माँ बनीं थीं उनमें यह प्रक्रिया ज्यादा मुखरित देखी गई .
बी -९४ ,कर्बला ,बी के दत्त कोलोनी (विपरीत चावला स्वीट्स ,निकट नजफ़ खाँ टोम्ब ),नै -दिल्ली ११० -०२३
०९३ ५० ९८ ६६ ८५



4 टिप्‍पणियां:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

घातक है, मैकपुरुष को निगल गया।

अशोक सलूजा ने कहा…

वीरुभाई राम-राम !
युगपुरुष स्टीव जोब्स को विन्रम श्रद्धांजलि....

मनोज कुमार ने कहा…

पैन्क्रिएटिक कैन्सर पर दी गई विश्तृत जानकारी मिली।

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

भयावह है।
काफी विस्तृत जानकारी मिली। थोड़ा समझा अधिक भूल गया। मूल बात यही लगी कि धूम्रपान नहीं करना है, व्यायाम जरूरी है।