सोमवार, 17 अक्तूबर 2016

नया मुल्ला अल्लाह ही अल्लाह पुकारे है ,पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर में चीन के आर्थिक हितों का वजन इतना ज्यादा है वह इसे लेकर आतंकवाद (जो अब एक आलमी मुद्दा बन गया है )की भी अनदेखी कर रहा है


      1. नया मुल्ला अल्लाह ही अल्लाह पुकारे है ,पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर में चीन के आर्थिक हितों का वजन इतना ज्यादा है वह इसे लेकर आतंकवाद (जो अब एक आलमी मुद्दा बन गया है )की भी अनदेखी कर रहा है। दो नए मित्रों की दोस्ती से ज्यादा जल्दी ही परवान चढ़ेगी आतंकवाद के मुद्दे पर दो पुराने दोस्तों की दोस्ती -रूस और भारत मिलकर एक आलमी जनमत खड़ा करेंगे इस मुद्दे पर देखते है हाफ़िज़ सईद की अम्मा (चीन )कब तक बकरे को जिबह होने से बचा पाती है।आतंकवाद का जिन्न एक दिन चीन को भी दौड़ाएगा।
        सवाल शिखर संवाद (गोवा में संपन्न शिखर सम्मलेन )की सफलता और असफलता का नहीं है। ये अंदर की बात है। रूस और भारत आतंक वाद का सामने से हेड आन मुकाबला करने के साथ एक भूमण्डलीय सहमति भी इसके खात्मे के लिए तैयार करने में जुट रहे हैं।
        एशिया का हवलदार बनने को आतुर चीन ने काश्मीर का अपरोक्ष रूप (रीजनल हॉट स्पॉट शुल्ड बे एड्रेस्ड )ज़िक्र करके एक पोज़िशन ले ली है बगल बच्चे पाकिस्तान को यह बतलाकर तू फ़िक्र न कर बच्चे हम तेरे साथ हैं। बस हमारे पैरों के नीचे की जमीन को बचाये रख। पाकिस्तान टूटेगा ही टूटेगा अलबत्ता कुछ हिस्सा उसका चीन की झोली में भी आ जाएगा।
        Media/News Company1,804 Likes
        Edit Platter हिंदी's photo.
        Edit Platter हिंदी
        • Amit Saini
        • Shiv Kant
        LikeShow more reactions
        Comment
        Comments
        Virendra Sharma जो हो ब्रिक्स और इसके अतिरिक्त आजकल के तमाम और मुद्दों पर एडिट प्लेटर का विश्लेषण तंज से हटकर राष्ट्रीय धारा और भारतधर्मी समाज के मन के साथ ही जाता हुआ दिखलाई दिया है खासकर ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर साथ ही उन्होंने समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर वाज़िब तौर पर संवेदनशील होने दिखने रहने बरतने की सलाह भी भारत सरकार को एक तरह से दे दी है।
        LikeReply15 mins
        Virendra Sharma
        Write a comment...
        नया मुल्ला अल्लाह ही अल्लाह पुकारे है ,पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर में चीन के आर्थिक हितों का वजन इतना ज्यादा है वह इसे लेकर आतंकवाद (जो अब एक आलमी मुद्दा बन गया है )की भी अनदेखी कर रहा है। दो नए मित्रों की दोस्ती से ज्यादा जल्दी ही परवान चढ़ेगी आतंकवाद के मुद्दे पर दो पुराने दोस्तों की दोस्ती -रूस और भारत मिलकर एक आलमी जनमत खड़ा करेंगे इस मुद्दे पर देखते है हाफ़िज़ सईद की अम्मा (चीन )कब तक बकरे को जिबह होने से बचा पाती है।आतंकवाद का जिन्न एक दिन चीन को भी दौड़ाएगा।
        LikeShow more reactions
        Comment
        Comments
        मुरारि पचलंगिया सही कहा आपने
        LikeReply4 hrs
        Virendra Sharma Thanks Amit Bhai and Murari Bhai
        LikeReply3 hrs
        Virendra Sharma
        Write a comment...

      कोई टिप्पणी नहीं: