रविवार, 22 नवंबर 2009

क्या मतलब होता है "स्पा "का ?

आम भाषा में खनिज की धारा निकालने का स्थान "स्पा "कहलाता है ।
एक कुदरती गरम पानी का सोता जहाँ जल कुदरती तौर पर खनिजों से भी भरपूर रहता है -स्पा कहलाता है ।
एक इतिहासिक सपा टाउन भी है -पूरबी बेल्जियम में जहाँ लोग खनिज परिपूर्ण जल का सेवन और स्नान के लियें आतें हैं ।
यहाँ तैरने की भी सुविधा दी गई है ।
इन दिनों "हेल्थ्स्पा 'का बोलबाला है जहाँ स्वास्थ्य सचेत लोग तैरने के अलावा अनेक तरह के व्यायाम ,ब्यूटी त्रीत्मेंट्स के लिए भी आतें हैं .यहाँ सौन्दर्य प्रसाधन और सौन्दर्य प्रसाधक दोनों एक साथ उपलब्ध हैं ,जो कुदरती तौर पर आपके सौन्दर्य रख रखाव को चार चाँद लगातें हैं ।
स्पा बात का अपना मज़ा है ,बस आपको एक स्वीमिंग पूल में उतरना भर होता है ,चारों और से आती गरम जल की धाराएं तन -मन की श्रान्ति हर लेतीं हैं ।
जकुज्ज़ी (जे ऐ सी यु जेड जेडआई )।
इन दिनों मौज मस्ती के ऐसे रिज़ोर्ट्स को जहाँ लोग मिनरल स्प्रिंग्स का मज़ा लेने आतें हैं स्पा कहा जाता है ।
पूरबी बेल्जियम में स्पा एक आमोद प्रमोद का प्रमुख स्थल है ।
ऐ बात विद ऐ डिवाइस फॉर एरैतिंग एंड स्वर्लिंग वाटर इज काल्ड स्पा ।
स्पा इज एन एक्रोनियम (सनुस पैर अक्युं -ऍम )ओरिजिनेतिंग ड्यूरिंग दी रोमन एम्पायर व्हेन बेतिल वियारी लीज़ेन्रीज़ सौत ऐ वे तू रिकवर फ्रॉम देयर मिलिट्री वुंड्स एंड एल्मेंट्स .दे सौत आउट हाट स्प्रिंग्स एंड बिल्ट बाथ्स सो दे कूद हील देयर एकिंग बोदीज़ कालिंग दीज़ प्लेसिज़ "सानस पर एक्युयम ""स्पा "एस पी ऐ "।
मीनिंग हेल्थ थ्रू वाटर ।
ड्यूरिंग दिस पीरियड दी टाउन स्पा इन ईस्टर्न बेल्जियम वाज़ फा -उन्दिद .

कोई टिप्पणी नहीं: