सोमवार, 10 सितंबर 2018

What is 'LGBT'(HINDI )

सबसे पहले स्ट्रैट को लेते हैं 


जिसका यौन व्यवहार मूलतया और प्रधानतया विषमलिंगी ही रहता है और इससे हटकर कैसा भी विचलन कभी कभार ही देखने को मिले यानी जो अक्सर विपरीत सेक्स के प्रति ही आकर्षित होवे ,होता हो ऐसे विषमलिंगी या हेट्रोसेक्सुअल व्यक्ति को आप स्ट्रैट कह सकते हैं। 

क्या है LGBT 

इसमें L का मतलब लेस्बियन से है. मतलब किसी लड़की का दूसरी लड़की के प्रति आकर्षित होना. इसे लेस्बियन कहा जाता है.

गे: G का मतलब गे से है. अर्थात वो पुरुष जो महिलाओं के बजाय पुरुषों के प्रति ही यौन आकर्षण रखते हैं उन्हें गे (Gay) कहा जाता है.

बाई-सेक्शुअल: अब बात करते हैं B अक्षर की. B का मतलब बाई-सेक्शुअल से है. ये उन लोगों की बात करता है, जिनका यौन आकर्षण पुरुष और महिला दोनों के प्रति होता है. ऐसे लोगों को बाई-सेक्शुअल कहा जाता है.

ट्रांसजेंडर: ऐसे लोग हैं जो अपना जेंडर यानि की अपना या अपना मेडिकल साइंस की मदद से बदलवा लेते हैं उन्हें ट्रांसजेंडर कहते हैं. Transgender दो शब्दों से मिलाकर बना है. Trans + gender Trans का मतलब होता है उल्टा, और gender का मतलब होता है लिंग. अर्थात वे लोग जिनका शरीर तो पुरुष का होता है लेकिन हावभाव महिलाओं वाले या फिर इसका उल्टा.



पुरुष से शारीरिक संबंध रखने वाला पुरुष समलैंगिक या गे (Gay )कहलाता है। 

समलिंगकामुक स्त्री लेज़्बीयन या लेस्बीयाण (Lesbian )कहलाती है। 

आप स्त्री रूप में हैं या पुरुष रूप आपके इस एहसास को  कहा जाता है आपकी लिंग चेतना ,लिंग स्वीकृति आपके नर या मादा होने की  भाव स्वीकृति,जेंडर कांशसनेस।  

सेक्स या फिर लिंग निर्धारण आपके गुणसूत्रों का और हारमोन बहुलता का खेल है। आपके बाहरी (बेहरूनी ) और भीतरी (अंदरूनी )जनानांगों (यौनांगों )का खेल है। 

ट्रांसजेंडर वह है जो अपने को विपरीत लिंगी समझने लगता है मसलन लड़का लड़की की मानिंद  कपड़े पहनकर संतुष्ट होता है और लड़कियों के समान ही व्यवहार और बर्तावा करने लगता है। 

ट्रांससेक्सुअल अपने को विपरीत लिंगी ही मान ने लगता है, और हारमोन चिकित्सा तथा सर्जरी के द्वारा लिंग परिवर्तन के लिए तत्पर रहता है। ऐसा न हो पाने पर वह शमनकारी औषधियों का इस्तेमाल करता है जो उसके अवांछित लिंग भाव का शमन करतीं हैं। 

उभयलैंगिक सख्शियत पसंदीदा नर या पसंदीदा नारी दोनों के प्रति ही आकर्षित होता है दोनों के साथ ही प्राकृतिक ,और गैर -प्राकृतिक यौन संबंध बना ने को उत्सुक रहता है। कई मर्तबा इनमें दोनों ही किस्म के जननांग भी मौजूद रहतें हैं। 

In biology, a hermaphrodite (/hɜːrˈmæfrədaɪt/) is an organism that has complete or partial reproductive organs and produces gametes normally associated with both male and female sexes. ... A rough estimate of the number of hermaphroditic animal species is 65,000.

  1. Hermaphrodite is a person or animal having both male and female sex organs or other sexual characteristics, either abnormally or (in the case of some organisms) as the natural condition.

The definition of a bisexual is a person who has both male and female organs or is sexually attracted to both men and women. An example of bisexual is a hermaphrodite. An example of bisexual is someone who dates men and who also dates women.

Also, bisexual is a person who has both male and female organs or is sexually attracted to both men and women.





 Some sat Bysexuals are 'gender blind '.

COLLINSDICTIONARY.COM































https://www.collinsdictionary.com/us/dictionary/english/bisexual





LGBT, or GLBT, is an initialism that stands for lesbian, gay, 

bisexual, and transgender. ... It may be used to refer to 

anyone who is non-heterosexual or non-cisgender, instead of 

exclusively to people who are lesbian, gay, bisexual, or 

transgender.

The LGBT community or GLBT community, also referred to 

as the gay community, is a loosely defined grouping of 

lesbian, gay, bisexual, transgender, LGBT organizations, and 

subcultures, united by a common culture and social 


movements.


अब देश में सहमति से दो वयस्कों के बीच बने संबंध को कानूनी तौर पर जायज ठहरा दिया गया है. लेकिन 

क्या आप LGBTQ का मतलब मतलब समझते हैं 


सन्दर्भ -सामिग्री :https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/what-is-the-full-form-of-lgbtq-377-gay-lesbian-transgender-lgbt-1504968.htm



सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को आईपीसी की धारा 377 के तहत 158 साल 

पुराने औपनिवेशिक कानून के एक हिस्से को अपराध की श्रेणी से बाहर कर 

दिया. अब देश में सहमति से दो वयस्कों के बीच बने संबंध को कानूनी तौर पर 

जायज ठहरा दिया गया है. लेकिन क्या आप LGBTQ का मतलब मतलब समझते हैं?



कोई टिप्पणी नहीं: