सोमवार, 3 दिसंबर 2012

Puppy hugs ease stress in students

Puppy hugs ease stress in students

कहना चाहे तो कहलें इसे स्वानचिकित्सा .बुनियाद में इसके प्रेम ही है .प्रेम करने की बान (आदत )पड़ जाए

आधुनिक मानव को तो तनाव पास न फटके .

कनाडा का एक विश्वविद्यालय सालाना  परीक्षा की तैयारी करने वाले पढ़ाई के दवाब में आये अपने  छात्रों  के

तनाव को कम करने के लिए एक "पपी रूम "खोल रहा है .

अपने पालतू को प्यार से गोद में भरना परीक्षा के दिनों में रट्टू पीरों को  पढ़ाई से पैदा  तनाव को कम करने में

कारगर साबित होगा ऐसा रिसर्चरों का मानना है जिन्होनें अपने एक ताज़ातरीन अध्ययन में यह निष्कर्ष

निकाला है कि अपने प्यारे पपी (पिल्लू )की गलबहियां पाना आपके तनाव को ले उड़ता है .आप जानते हैं कुत्ता

प्यार से भरा होता है प्यार के लेनदेन में गहरा यकीन रखता है .उधार नहीं रखता किसी का .

इसीलिए कनाडा के एक विश्वविद्यालय Dalhouusie University ,Halifax ,Nova Scotia  में छात्रों के लिए एक

पपी रूम खोला गया  है .

इसे बाकायदा फेस बुक पे तवज्जो मिली है .

"Stressed from exams ?Come take a break from studying and exams and play with a dog !"  a flyer

posted on the student union's Facebook page reads."yup,(yes)it is a room full of puppies ,"the poster

reads .

हाथों हाथ लिया गया इस सीख को पिल्लू चिकित्सा को इसे 1300 लोगों ने पसंद किया है अब तक 2000 छात्र 

इसे

साझा कर चुके हैं .न्यूयॉर्क डेली न्यूज़ ने इस खबर को प्रकाशित किया है .

"Thank You Universe .....Everything is going to officially be okay ,"George Woodhouse wrote on

facebook .

"Nothing brings stressed out students together like the promise of puppy cuddles !"Bethany Ingraham

commented.

पप्स मुहैया करवाए गए हैं Therapeutic Paws of Canada ,के सौजन्य से यह वह संस्था है जो अवसाद रोधी

दवा Prozac के स्थान पर उसके प्रियकर विकल्प "स्वान गलबहियां "स्वान प्रेम को तरजीह दे रही है .

अब दिक्कत यह आ रही है यह पपी रूम एक दम से लोकप्रिय हो गया है हर कोई इसमें पहले घुसने को आतुर है

.इस पहले मैं की आतुरता को (इस से रिश्ते तनाव को) कैसे कम किया जाय ?


एक पिल्ला ही पाल लीजिए न कांग्रेस ने देखिये कितने पाल रखे हैं .






3 टिप्‍पणियां:

Rohitas Ghorela ने कहा…

तंज़ मारने में तो आप तोप हो ... :D

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

आपके पालतू आपका भाव पढ़ लेते हैं।

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

एक पिल्ला ही पाल लीजिए न कांग्रेस ने देखिये कितने पाल रखे हैं .

:):) वैसे सच है पालतू जानवर तनाव तो कम कर ही देते हैं ...पर जो कांग्रेस ने पाले हैं वो तनाव बढ़ते हैं :)