शनिवार, 5 नवंबर 2016

एकअर्थपूर्ण विमर्श ,अमरीकी चुनाव का सागर मंथन

मान्यवर बड़े लंबे अरसे के बाद एकअर्थपूर्ण विमर्श ,अमरीकी चुनाव का सागर मंथन  ,पूर्व में बीबीसी को गौरवान्वित कर चुके इन विनयशील महानुभावों सर्वश्री संजीव श्रीवास्तव और शिवकांत जी के स्वर में और भी अर्थपूर्ण हो उठा है ज़रूर सुनियेगा इस शाइस्तगी भरे विमर्श को जो मात्र अटकलों पर आधारित नहीं है ,पूर्व वृत्तांतों को समेटे है। अमरीकी चुनाव के करतबी निर्णायक कॉलिजिएट का पिटारा खोलने वाला है। सांस रोककर इंतज़ार कीजियेगा। आप जानेंगे अमरीकी चुनावों के पूरे गणित को।

Watch: Swing States Hold The Key 


In Cliffhanger US Presidential Election

The US presidential fight has turned into a close-war between Donald Trump and Hillary Clinton. Apart from the latest twists and turns, there are a lot of things that can change the face of the US polls. Watch foreign affairs expert Shivkant discussing interesting points of the US presidential election with our editor Sanjeev Srivastava:

कोई टिप्पणी नहीं: