रविवार, 25 दिसंबर 2011

सेहत के नुश्खे :

सेहत के नुश्खे :
HEALTH TIPS:
A cherry -enriched diet lowers total weight and body fat ,especially around the belly area.
चेरी संवर्धित खुराक न सिर्फ वजन कम करती है .तथा पेट के गिर्द ज़मा चर्बी भी कम करने में सहायक रहती है .
जोड़ों के दर्द आर्थराइटिस से राहत के लिए अनार का सत (रस ,शरबत अनार )लीजिए .यह प्रजनन क्षमता में भी इजाफा करता है .
Pomegranate juice helps significantly in reducing the symptoms of arthritis and boosts fertility.
नुश्खे सेहत के .
HEALTH TIPS:
करेले में पालक से दो गुना ज्यादा केल्शियम तथा पके हुए केले से भी दो गुना ज्यादा पोटेशियम पाया जाता है .ब्लड प्रेशर के विनियमन के लिए अच्छा है पोटेशियम .
परवल (देशी परवल या कुंदरू ) मधुमेह के रोगियों के लिए अच्छा रहता है .यह उन किन्वकों (एंजाइम्स )की सक्रीयता का शमन करता है जो ग्लूकोज़ के उत्पादन में हाथ बटातें हैं मसलन G-6 phosphatase ऐसा एक एंजाइम (enzyme)है .करेला इसकी सक्रीयता के पंख कुतरता है .
RAM RAM BHAI !RAM RAM BHAI !
DEC 25,2011

दर्द से ध्यान हटा सकता है पसंदीदा संगीत .
दर्द से ध्यान हटा सकता है पसंदीदा संगीत .
(म्यूजिक कैन टेक अवे पैन /MUSIC CAN TAKE AWAY PAIN /YOU /MUMBAI MIRROR /DEC 24,2011P29).
जिन लोगों की बे -चैनी दिन रात बनी रहती है एन्ग्जायती लेविल उच्चतर बना रहता है तथा जिनका ध्यान बोध सम्बन्धी (संज्ञानात्मक कामों )में ज्यादा रमता है संगीत उनके लिए एक बेहतरीन दर्द -हारी (ANALGESIC ) )का काम कर सकता है .
कृत्रिम दर्द उद्दीपनों के प्रति होने वाली अनुक्रिया को रेस्पोंस को भटका सकता है पसंदीदा संगीत .दर्द के केन्द्रों की तरफ बढ़ने से भटका सकता है .यही कहना है University of Utah Pain Research centre के साइंसदानों का .
अपने अध्ययन के दौरान उन्होंने बतलाया है ,संगीत व्यक्ति का ध्यान दर्द से विमुख कर सकता है .संज्ञानात्मक केंद्र से बाहर खदेड़ सकता है दर्द के केंद्र बिंदु को एहसास को .
इस अध्ययन का केन्द्रीय बिंदु है मरीज़ का ध्यान दर्द से हटाना .यही दर्द के विनियमन का कामयाब ज़रिया बन सकता है एक दिन .
अध्ययन में १४३ प्रतिभागियों का जायजा लिया गया है .
उन्हें संगीत के ट्रेक्स सुनवाए गए ,उनके माधुर्य पर ध्यान लगाने को तथा संभावित विचलन वेरिएशन का पता लगाने के लिए कहा गया .
इसी दरमियान उन्हें फिंगर टिप्स इलेक्ट्रोडों के ज़रिये सह सकने लायक सुरक्षित experimental pain shocks भी दिए गए .पता चला दर्द की लहर खासी कम हो गई थी संगीत की स्वर लहरी माधुरी के असर से . दर्द का उद्दीपन माधुर्य और सुने गए संगीत की मात्रा के अनुरूप ही कमतर होता गया .
Central arousal from the pain stimuli reliably decreased with the increasing music task demand .
संगीत दर्द के एहसास को कमतर कर देता है .यह इन्द्रिय बोध सम्बन्धी रास्तों को सक्रीय करके एक तरफ संवेगात्मक अनुक्रियाओं को बढा देता है जो दर्द के रास्तों से मुकाबला करके दर्द की लहर को दर्द का एहसास करने वाले हिस्सों तक पहुँचने से रोक देती है .दूसरी तरफ मन को संगीत लहरी में ही रमा देता है .संगीत इस तरह एक प्रकार का बोध और संवेगात्मक सम्बन्धी मानसिक अनुबंध है . जो दर्द के एहसास को घटाता है .यह अध्ययन जर्नल ऑफ़ पैन में प्रकाशित हुआ है .
सभी ब्लॉग कर्मियों को बड़ा दिन मुबारक .ईशामसीह का जन्म दिन मुबारक .नव वर्ष की पूर्व वेला मुबारक .
वीरुभाई ,सी -४ ,अनुराधा ,नेवल ऑफिसर्स फेमिली रेज़िदेंशियल एरिया ,(नोफ्रा ),कोलाबा ,मुंबई -४००-००५ ./०९३५०९८६६८५ /०९६१९०२२९१४

3 टिप्‍पणियां:

रेखा ने कहा…

सेहत को ठीक रखने के लिए उपयोगी नुस्खे ..

दिगम्बर नासवा ने कहा…

करेला, चेरी परवल ... और मधुर संगीत ...
पल्ले बाँध लिए हैं सभी नुस्खे ..

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

अनार और करेला खुराक में शामिल