रविवार, 29 मार्च 2009

विवियन और ईवन

जुड़वाँ बहने हैं .यहाँ कांटों मैं हमारे पड़ोस मैं रहती है .अर्नव की सहेलियां है ,अर्नव मेरा नाती मेरी बेटी का बेटा है .ये दोनों जुड़वां हमारा दरवाज़ा तो नोक करती है ,लेकिन कभी अंदर दाखिल नहीं होती,लाख कहो ,ज़वाब एक ही मिलगा :वि आर नाट अल अ उड़ ,इजाज़त नहीं है .ये अनुशासन जीवन मैं बह्हुत दूर तक जाता है .इसी अनुशासन का दूसरा नाम है :अमरीकी बच्चे .कड़ी म्हणत और अनुशासन ,हार्ड वर्क एंड अनुशासन अमरीकी होना है .मंदी का दौर ग़लत आर्थिक नीतियाँ हैं न की कम चोरी राजनितिक बे इमानी .यकीं मानिये हम ऐसे हो जाए तो भारत क्या से क्या हो जाए?

कोई टिप्पणी नहीं: